Saturday, April 27, 2024
Advertisement

भारत के पास कई मैच विजेता, सिर्फ विराट पर ध्यान नहीं: गेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने स्वीकार किया कि गुरूवार को होने वाले विश्व टी20 सेमीफाइनल में भारत की टीम प्रबल दावेदार के रूप में शुरूआत करेगी क्योंकि घरेलू टीम के पास कई मैच विजेता हैं।

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: March 29, 2016 20:40 IST
Chris Gayle- India TV Hindi
Chris Gayle

मुंबई: वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने स्वीकार किया कि गुरूवार को होने वाले विश्व टी20 सेमीफाइनल में भारत की टीम प्रबल दावेदार के रूप में शुरूआत करेगी क्योंकि घरेलू टीम के पास कई मैच विजेता हैं लेकिन साथ ही चेताया कि कैरेबियाई टीम भी उलटफेर भरी जीत की योजना बना रही है।

वेस्टइंडीज टीम के ब्रैबोर्न स्टेडियम में अभ्यास के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए गेल ने कहा कि उनकी टीम सिर्फ विराट कोहली पर ही ध्यान नहीं लगाएगी जो टूर्नामेंट में लाजवाब फार्म हैं बल्कि पूरी भारतीय टीम को ध्यान में रखेगी।

गेल ने कहा, भारत ने एक मैच गंवाने के बाद वापसी करते हुए तीन मैच जीते। टीम लय में है, इसमें कोई शक नहीं और सेमीफाइनल मैच से पहले सभी आत्मविश्वास से भरे होंगे। भारतीय टीम में एक विशेष खिलाड़ी को निर्धारित करना बहुत मुश्किल है। यह बहुत अच्छी आल राउंड टीम है, अच्छी क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम भी है।

उन्होंने कहा, इसलिए भारत प्रबल दावेदार है। यहां उन्हें हराना हमेशा ही मुश्किल होता है। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि वेस्टइंडीज टीम उलटफेर करने के लिये तैयार है।

कोहली ने भारत के लिए पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो महत्वपूर्ण मैचों में अकेले दम पर जीत दिलाई और गेल ने इस स्टार बल्लेबाज की तारीफों के पुल बांधे लेकिन कहा कि कैरेबियाई टीम अन्य खिलाडि़यों से भी सचेत रहेगी।

गेल ने कहा, इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। मैंने कहा था कि आने वाले वर्षों में वह (विराट) विश्व विजेता होगा जैसा कि वह आज है। वह पूरे साल शानदार खेलता रहा। वह अच्छी फार्म में है और वानखेडे स्टेडियम का विकेट भी अच्छा है। इसलिए कुछ भी संभव है। हमें हालात के अनुरूप खेलना होगा, अपनी मजबूती के भीतर खेलना होगा और फिर देखना होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement