Friday, April 19, 2024
Advertisement

भारत-विंडीज सेमीफाइनल के मैच रेफरी होंगे क्रिस ब्राड

क्रिस ब्राड भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली विश्व टी20 सेमीफाइनल के मैच रेफरी जबकि रिचर्ड केटेलबोरोग और इयान गाउल्ड अंपार होंगे।

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Published on: March 29, 2016 20:32 IST
Chris Broad- India TV Hindi
Chris Broad

मुंबई: क्रिस ब्राड भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली विश्व टी20 सेमीफाइनल के मैच रेफरी जबकि रिचर्ड केटेलबोरोग और इयान गाउल्ड अंपार होंगे। आईसीसी ने अपने बयान में कहा, दो पूर्व चैंपियनों भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने मुकाबले में रिचर्ड कैटेलबोरोग और इयान गाउल्ड अंपायर जबकि मारियास इरासमुस तीसरे अंपायर और माइकल गॉ चौथे अंपायर होंगे। क्रिस ब्राड मैच रेफरी होंगे।

दिल्ली में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के सेमीफाइनल मैच में क्रिस गैफनी और एस रवि अंपायर, जोएल विल्सन तीसरे अंपायर और रेनमोर मार्टिनेज चौथे अंपायर होंगे। जैफ क्रो मैच रेफरी होंगे। दिल्ली में ही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की पुरूष टीमों के बीच सेमीफाइनल में कुमार धर्मसेना और रोड टकर अंपायर, ब्रू्रस ओक्सनफोर्ड तीसरे और जोएल विल्सन चौथे अंपायर होंगें। डेविड बून मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे। महिलाओं का मुंबई में होने वाला दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा जिसमें रिचर्ड इलिंगवर्थ और निजेल शार्ट अंपयर, पाल रीफेल तीसरे और साइमन फ्राय चौथे अंपायर होंगे। जवागल श्रीनाथ मैच रेफरी होंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement