Saturday, April 27, 2024
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर का खुलासा, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ये था सबसे बड़ा अंतर

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने अपनी टीम में वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज नहीं होने पर खेद जताया।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: December 31, 2018 14:51 IST
ऑस्ट्रेलियाई कोच...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर का खुलासा, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ये था सबसे बड़ा अंतर

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने अपनी टीम में विश्वस्तरीय बल्लेबाज नहीं होने पर खेद जताया और कहा कि भारत की तरफ से विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में मुख्य अंतर पैदा किया। भारत ने एमसीजी पर तीसरा टेस्ट मैच 131 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बनायी। चौथा और आखिरी टेस्ट मैच गुरुवार से सिडनी में शुरू होगा। 

लैंगर ने सोमवार को कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो इस चरण में सीरीज में मुख्य अंतर पुजारा और कोहली ने पैदा किया है। पुजारा ने 53 रन प्रति पारी और कोहली ने 46 रन प्रति पारी की औसत से रन बनाये हैं जबकि दूसरी पारी में दोनों खाता भी नहीं खोल पाये थे। इससे हमें यह सबक मिलता है कि हमने जो भी दबाव बनाया उन्होंने उसे खत्म किया। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यह बल्लेबाजी की कला है, सही है ना। यह दबाव झेलने से जुड़ा हुआ है। आपको टेस्ट क्रिकेट में इतना ज्यादा समय मिलता है और मुझे लगता है कि आज (टी20) के जमाने में सब कुछ इतना तेजी से हो रहा है कि हम स्ट्राइक रेट पर बात करते हैं। हमारे खिलाड़ी यह सीख रहे हैं और उम्मीद है कि उन्होंने वे यह सबक सीख रहे होंगे। अगर उन्होंने यह सीख नहीं ली है तो हमारा जैसा प्रदर्शन है आगे भी वैसा ही रहेगा।’’ 

लैंगर ने पहली पारी में लचर प्रदर्शन के लिये अपने बल्लेबाजों को लताड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम 151 रन पर आउट हो गयी। 

उन्होंने कहा, ‘‘यह में कड़ा टेस्ट मैच था। मैंने पहले दिन से कहा था कि यह टेस्ट सीरीज बेहद कड़ी होने जा रही है और ऐसा हो रहा है। हमें इस टेस्ट मैच में सबसे खराब परिस्थितियों का सामना करना पड़ा और हमारी पहली पारी की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। हम निराश और हताश हैं लेकिन चौथे मैच के लिये तरोताजा और तैयार हो रहे हैं।’’ 

मेलबर्न में मिली हार से ऑस्ट्रेलिया के पुराने जख्म ताजा हो गये हैं। उसकी टीम प्रतिबंधित डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की अनुपस्थिति में संघर्ष कर रही है। उसके टॉप ऑर्डर में आरोन फिंच तथा मिडिल ऑर्डर में पीटर हैंड्सकांब और मिशेल मार्श नहीं चल पाये हैं। 

लैंगर ने कहा, ‘‘उसने (फिंच) भले ही दो अर्धशतकीय पारियां खेली लेकिन वह इस समय खराब दौर से गुजर रहा है। उसने एक टेस्ट मैच में शतकीय साझेदारी निभायी और इससे हमारी जीत की नींव पड़ी। फिंच अच्छा खिलाड़ी है और वह कड़ी मेहनत कर रहा है। खुद को फिर से फॉर्म में लाना उसके लिये अभी सबसे बड़ी चुनौती है और मुझे लगता है कि अगली बार वह बेहतर प्रदर्शन करेगा।’’ 

लेग स्पिन आलराउंडर मार्कस लाबुशेन को को सिडनी टेस्ट के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। लैंगर ने कहा कि उनके गेंदबाजी आक्रमण को अपने देश में खेलने का फायदा मिलना चाहिए। 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे वाका में खेलना पसंद है और मुझे एडिलेड ओवल में खेलना पसंद है जिनमें थोड़ी तेजी और उछाल होती है। हम जब भी भारत दौरे पर गये तब हमें उछाल वाले ज्यादा विकेट नहीं मिले और अमूमन हमें स्पिन पिचों पर खेलना पड़ा। इसलिए हमें भी अपने यहां सर्वश्रेष्ठ विकेट तैयार करने चाहिए। ’’ 

लैंगर ने कहा, ‘‘देखते हैं कि सिडनी में अगले हफ्ते हमें कैसा विकेट मिलता है। हमें अभी पक्के तौर पर कुछ भी पता नहीं है। भारत ने वहां प्रैक्टिस मैच खेला था और विकेट काफी सपाट था। कुछ हफ्ते पहले शैफील्ड शील्ड मैच में भी विकेट सपाट था। हमें उम्मीद है कि टेस्ट के लिये ऐसा नहीं होगा।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement