Friday, April 19, 2024
Advertisement

कैरेबियन प्रीमियर लीग में आंद्रे रसेल ने मचाया धमाल, पहले ली हैट्रिक और फिर उसी मैच में जड़ दिया शतक

आंद्रे रसेल ने बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाकर अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिता दिया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 11, 2018 16:35 IST
आंद्रे रसेल। Photo: Getty Images- India TV Hindi
आंद्रे रसेल। Photo: Getty Images

कैरेबियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है और टूर्नामेंट का तीसरा मैच त्रिनबैगो नाइट राइडर्स और जमैका तलावा के बीच खेला गया। इस मैच में जमेका के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने गजब का प्रदर्शन किया और अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करा लिया। रसेल ने पहले तो गेंद से कमाल दिखाया और हैट्रिक ली और इसके बाद उन्होंने उसी मैच में शतक लगाकर अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिता दिया। सही मायनों में इस मैच में रसेल ही छाए रहे और उन्होंने अकेले दम पर नाइट राइडर्स के मुंह से जीत छीन ली। आइए आपको बताते हैं रसेल कैसे बने वन मैन आर्मी। Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के लाइव अपडेट्स को पढ़ें

पहले ली हैट्रिक: रसेल की टीम पहले गेंदबाजी कर रही थी और रसेल पारी का आखिरी ओवर फेंक रहे थे। नाइट राइडर्स का स्कोर 200 के पार पहुंच चुका था। लेकिन रसेल पर आखिरी ओवर में कम से कम रन देने का दबाव था। इस दौरान रसेल ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रैंडन मैक्कलम (56), डैरेन ब्रावो (0) और दिनेश रामदीन (0) के विकेट हासिल किए। इसके साथ ही रसेल ने हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया। Also Read: इन हालातों में भारत तो क्या दुनिया कि किसी भी टीम को आउट कर सकते थे: जेम्स एंडरसन

फिर जड़ा शतक: रसेल की टीम को 224 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसके जवाब में जमैका के 5 विकेट महज 41 रनों पर गिर गए। हर किसी को लगने लगा कि अब जमैका की हार तय है। लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रसेल तो कुछ और ही सोचकर आए थे। रसेल ने क्रीज पर उतरते ही गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजना शुरू कर दिया। रसेल को इस दौरान केन्नर लुईस का अच्छा साथ मिला। इस दौरान रसेल लगातार गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजते रहे और देखते ही देखते उन्होंने शतक लगा दिया। रसेल ने आखिर में 49 गेंदों में नाबाद 121 रनों की पारी खेली। रसेल के बल्ले से 13 छक्के और 6 चौके निकले। Also Read: India vs England, Live Streaming Cricket, 2nd Test Day 3: देखें भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट स्कोर ऑनलाइन और लाइव कवरेज at Sony Six, Sony Ten 3HD

जिताया हारा हुआ मैच: रसेल की इस पारी ने अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिता दिया। रसेल जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो हालात बेहद खराब थे और टीम की हार लगभग तय नजर आ रही थी। लेकिन रसेल ने धमाकेदार बल्लेबाज की और नाइट राइडर्स के मुंह से जीत छीन ली। रसेल को केन्नर लुईस का अच्छा साथ मिला और लुईस ने भी 35 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। लेकिन रसेल के धमाके ने अपनी टीम को बेहद रोमांचक जीत दिला दी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement