Friday, March 29, 2024
Advertisement

क्रिकेट स्पॉट फ़िक्सिंग: भारतीय सटोरिये का ख़ुलासा, विश्व कप विजेता आलराउंडर सहित कई खिलाड़ी शामिल हैं फ़िक्सिंग में

ब्रिटिश समाचार पत्र ‘द सन’ ने एक सनसनीख़ेज़ ख़ुलासा किया है. अख़बार ने चार महीने तक चले ऑपरेशन में एक भारतीय फिक्सर की दुबई और नयी दिल्ली के होटलों में गोपनीय तरीके से फिल्म तैयार की है

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 14, 2017 13:29 IST
cricket match fixing- India TV Hindi
cricket match fixing

नयी दिल्ली: ब्रिटिश समाचार पत्र ‘द सन’ ने एक सनसनीख़ेज़ ख़ुलासा किया है. अख़बार ने चार महीने तक चले ऑपरेशन में एक भारतीय फिक्सर की दुबई और नयी दिल्ली के होटलों में गोपनीय तरीके से फिल्म तैयार की है. समाचार पत्र का दावा है कि फ़िक्सर ने उसके अंडरकवर रिपोर्टर से एक ओवर में कितने रन बनेंगे जैसे स्पाट फिक्स करने के लिये 140,000 पौंड तक की धनराशि मांगी थी. 

तीसरे ऐशेज़ टेस्ट मैच पर भी स्पॉट फिक्सिंग का साया 

इस बीच तीसरे ऐशेज़ टेस्ट मैच पर भी स्पॉट फिक्सिंग का साया मंडरा रहा है हालंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा है कि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज से यहां शुरू हुए तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिला है. ब्रिटिश समाचार पत्र ‘द सन’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि दो सट्टेबाजों ने पर्थ में चल रहे टेस्ट मैच में खेल के फिक्स किये गये हिस्सों को बेचने की पेशकश की थी जिसके आधार पर बड़ी रकम जीतने के लिये सट्टा लगाया जा सकता. इनमें से एक सट्टेबाज भारतीय है जिसे ‘मिस्टर बिग’ नाम से जाना जाता है.

‘द साइलेंट मैन’ के हाथ में होती है फ़िक्सिंग की डोर

बहरहाल अख़बार ''द सन'' के स्टिंग ऑपरेशन में एक सट्टेबाज़ ने कहा, ‘‘मैच से पहले मैं आपको बताऊंगा कि इस ओवर में इतने रन बनेंगे और फिर आप उस ओवर पर अपना सट्टा लगा सकते हैं.’’ सट्टेबाज से पूछा गया कि क्या उसकी जानकारी बिल्कुल सही है, उसने कहा, ‘‘पूरी तरह से सही जानकारी.’’ 

इस सट्टेबाज़ ने विश्व कप विजेता आलराउंडर सहित पूर्व और वर्तमान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ काम करने का दावा किया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के एक फिक्सर के साथ संपर्क किया जिसे ‘द साइलेंट मैन’ के रूप में जाना जाता है. इसमें आस्ट्रेलिया या इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी का नाम नहीं दिया गया है.

दर्शकों में बैठा रहता है ''स्पॉटर''

समाचार पत्र द सन के अनुसार  इस फिक्सर ने दावा किया कि भ्रष्ट खिलाड़ी मैदान पर दस्ताने बदलने आदि जैसे संकेतों से फिक्स करने का संकेत देता है. इसके बाद दर्शकों के बीच बैठा ‘स्पॉटर’ सट्टेबाज़ों को बताएगा जो गैरकानूनी भारतीय सट्टा बाज़ार में लाखों का सट्टा लगाएगा. द सन ने कहा कि भारतीय फिक्सर ने दावा किया कि वे खिलाड़ियों को उनकी ‘स्क्रिप्ट’ का अनुसरण करने के लिये कह सकते हैं. जैसे कि एक सत्र में कितने रन बनेंगे, कब विकेट गिरेगा और टास जीतने पर टीम को क्या करना चाहिए.’’ 

...तो हम ''साइलेंट मैन'' से बात करेंगे

रिपोर्ट में एक फिक्सर के हवाले से कहा गया है, ‘‘मैं एशेज टेस्ट में आपको काम दूंगा। पहले, दूसरे या तीसरे दिन. हमारे पास दो सत्र का काम है. एक सत्र की कीमत 60 लाख रूपये और दो सत्र की 120 लाख रूपये है. अगर आपकी इसमें दिलचस्पी है तो हम साइलेंट मैन से बात करेंगे.’’ 

इंडियन प्रीमियर लीग और बिग बैश भी फ़िक्स होते हैं

द सन ने कहा कि उनके रिपोर्टर ने खुद को अंडरवर्ल्ड लंदन सट्टेबाजों के लिए फाइनेंसर के रूप में पेश किया. भारतीय फिक्सर ने यह भी दावा किया कि वे आस्ट्रेलिया बिग बैश और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसी लुभावनी टी20 लीग को भी फिक्स कर सकते हैं. 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस खुलासे पर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त की और उसने जांच शुरू कर दी है लेकिन विश्व संस्था को नहीं लगता कि ऐशेज़ सिरीज़ का तीसरा मैच फिक्स है. इंग्लैंड इस मैच में में पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 0-3 से पिछड़ने से बचने की कोशिश कर रहा है. 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement