Wednesday, March 27, 2024
Advertisement

कपिल देव को आई बॉब विलिस की याद कहा- 'बल्लेबाजों के मन में था उनका दशहत'

इंग्लैंड के दिवंगत तेज गेंदबाज बॉब विलिस को याद करते हुए भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि बल्लेबाजों के मन में उनके नाम का दहशत था।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: December 05, 2019 22:43 IST
India,England,Kapil Dev,Bob Willis,Cricket- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Kapil Dev and Bob Willis

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज दिवंगत बॉब विलिस का को याद करते हुए कहा कि मैदान पर उनके खिलाफ खेलना खतरनाक होता था। कपिल ने कहा कि विलिस एक मात्र ऐसे गेंदबाज थे जिनकी गेंद उन्हें लगी थी। इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान का 70 साल की उम्र में निधन हो गया।

कपिल ने अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' से कहा, "वो बहुत तेज गेंद थी, मेरी उम्मीद से ज्यादा तेज। वो गेंद मेरे कान पर लगी थी। वो पहली बार था जब मुझे गेंद लगी थी।"

भारत को विश्व कप दिलाने वाले कप्तान ने कहा, "विलिस बेहतरीन गेंदबाज थे, उनका रन-अप अलग था। बहुत धाराप्रवाह रनअप नहीं था लेकिन एक बार गेंद जब उनके हाथ से निकलती तो यह बल्लेबाजों के लिए खतरनाक होती थी। मैंने विलिस को कभी बल्लेबाज पर चिल्लाते नहीं देखा था, न ही उन्हें कभी अंपायर से झगड़ा करते देखा। वह चाहते थे कि उनकी गेंद बात करे।"

वहीं भारत के एक और पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने कहा कि वह कभी भी विलिस का सामना करने में सहज नहीं रहे।

उन्होंने कहा, "मैं विलिस का सामना करने में कभी भी सहज नहीं रहा। वह बल्लेबाज के दिमाग में अपनी तेजी खौफ पैदा करते थे।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement