Friday, March 29, 2024
Advertisement

आज बजेगा बिग बैश लीग के आठवें सीजन का बिगुल, बिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला जाएगा मुकाबला

बिग बैश लीग के आठवें सीजन की शुरुआत आज से होने जा रही है। पर्थ स्कॉर्चर्स ने अब तक सबसे ज्यादा बार इस खिताब को जीता है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 19, 2018 11:30 IST
Big Bash League 2018-19- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Big Bash League 2018-19

आज से ऑस्ट्रेलियाई टी20 लीग और आईपीएल को टक्कर देने वाले बिग बैश लीग की शुरुआत होने जा रही है। बिग बैश लीग का ये आठवां सीजन है और सबसे पहले ये लीग 2011-12 में खेली गई थी। बिग बैश लीग के आठवें सीजन का पहला मैच ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक पर्थ स्कॉर्चर्स ने सबसे ज्यादा बार बिग बैश लीग की ट्रॉफी को जीतने में कामयाबी पाई है। पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने 3 बार इसे जीता है।

इस बार ये टूर्नामेंट पिछले हार बार के मुकाबले ज्यादा लंबा होगा और इस बार ज्यादा मैच भी खेले जाएंगे। 19 दिसंबर से शुरू हो रहे इस लीग का फाइनल मैच 17 फरवरी को खेला जाएगा। इस सीजन में 8 टीमों के बीच कुल 59 मैच खेले जाएंगे।

बिग बैश लीग को दुनिया की सबसे बेहतरीन टी20 लीग में गिना जाता है और इसके अलावा इस लीग को रिकॉर्ड दर्शक भी मिलते हैं। ऑस्ट्रेलिया में अब ये लीग देश की सबसे बड़ी लीगों में शुमार हो गई है और स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहता है। भारत में भी इस लीग का क्रेज सिर चढ़कर बोलता है। भारत में इस लीग का प्रसारण सोनी नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव पर भी देख सकते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement