Friday, March 29, 2024
Advertisement

एक रिपोर्ट ने कुरेदे बैन स्टोक्स के 30 वर्ष पुराने जख्म, अब उन्होंने किया ये इमोशनल ट्वीट

इस रिपोर्ट के वायरल होने के बाद आज स्टोक्स ने ट्विटर पर लिखा 'तीन दशक पहले हुए उस भयानक हादसे को भूलने में मेरे परिवार को कई साल लग गए। अखबार ने अपने रिपोर्टर को मेरे घर, न्यू जीलैंड में भेजकर अब उसे कुरेदने का काम किया है।'  

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 17, 2019 18:49 IST
बैन स्टोक्स- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES बैन स्टोक्स

हाल ही में ब्रिटिश अखबार 'द सन' ने बैन स्टोक्स के परिवार को लेकर एक ऐसी रिपोर्ट पब्लिश की जिसे देखने के बाद खुद बैनस्टोक्स ही झिल्ला गए। इस रिपोर्ट में लिखा था कि 30 वर्ल्ड पहले बैन स्टोक्स के पूर्व पति ने स्टोक्स के पैदा होने से पहले उनके सौतेले भाई और बहन की हत्या की थी।

इस रिपोर्ट के वायरल होने के बाद आज स्टोक्स ने ट्विटर पर लिखा 'तीन दशक पहले हुए उस भयानक हादसे को भूलने में मेरे परिवार को कई साल लग गए। अखबार ने अपने रिपोर्टर को मेरे घर, न्यू जीलैंड में भेजकर अब उसे कुरेदने का काम किया है।'

अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 1988 में स्टोक्स के जन्म से पहले उनकी 8 वर्षीय सौतेली बहन ट्रेसी और 4 वर्षीय सौतेले भाई एंड्रयू की दुर्दांत तरीके से हत्या कर दी गई थी। इस वारदात को अंजाम दिया था देब स्टोक्स (बेन स्टोक्स की मां) के पूर्व पति रिचर्ड डन ने।

स्टोक्स ने इससे आगे कहा 'मेरे नाम का इस्तेमाल करने से मेरी निजता और साथ ही मेरे माता-पिता की निजता पर हमला किया गया जो काफी गलत है। मैं किसी को यह हक नहीं देता हूं कि मेरी प्रोफाइल से मेरे माता-पिता, पत्नी और मेरे बच्चों के अलावा मेरे पारिवारिक सदस्यों की निजता पर हमला किया जाए। उन्होंने साथ ही लिखा कि यह पत्रकारिता का सबसे खराब रूप है जो सिर्फ बेचने पर आधारित है, किसी की जिंदगी से नहीं। यह काफी गलत है।

'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement