Thursday, April 25, 2024
Advertisement

'मिडल फिंगर' छिपाकर बेन स्टोक्स ने मनाया इंग्लैंड की जीत का जश्न, जानें क्या थी वजह

इंग्लैंड की इस जीत का जश्न जब बैन स्टोक्स मना रहे थे तब उन्होंने अपने मिडल फिंगर यानी बिच की उंगली को छिपा लिया। इस जीत को अपने पित को समर्पित करने के लिए उन्होंने ऐसा किया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 08, 2020 12:32 IST
Ben Stokes, South Africa vs England- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Ben Stokes celebrates England's victory by hiding 'Middle Finger', know what was the reason

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने बड़े ही रोमांचक अंदाज में जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। आखिरी इनिंग में इंग्लैंड ने मेजबानों के सामने 438 रन का लक्ष्य रखा था। इस मैच को स.अफ्रीका के लिए जीतना तो मुश्किल था इस वजह से वह ड्रॉ की ओर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन अंतिम दिन के 8 ओवर शेष रहते उनके सभी विकेट गिर गए और इंग्लैंड ने यह मैच 189 रनों से जीता। इस मैच में ऑलराउंडर परफॉर्मेंस की वजह से बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

इंग्लैंड की इस जीत का जश्न जब बेन स्टोक्स मना रहे थे तब उन्होंने अपने मिडल फिंगर यानी बिच की उंगली को छिपा लिया। इस जीत को अपने पित को समर्पित करने के लिए उन्होंने ऐसा किया।

दरअसल, 1980 में जब बेन स्टोक्स के पिता जेरार्ड स्टोक्स रगबी खेलते थे तो उनकी मिडल फिंगर टूट गई थी और डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी थी। इस ऑपरेशन के बाद उनका रगबी करियर खत्म हो जाता तो उन्होंने उंगली कटवाने का फैसला लिया तकि वो दोबारा रगबी खेल सके।

बता दें, क्रिसमस से दो दिन पहले से ही बेन स्टोक्स के पिता बीमार है, लेकिन अब उनकी हालत सुधार हो रहा है।

उल्लेखनीय है, इस मैच की दूसरी पारी में बेन स्टोक्स ने 47 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 72 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी, वहीं गेंदबाजी में उन्होंने अहम समय पर तीन विकेट चटकाए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement