Saturday, April 27, 2024
Advertisement

एलेक्स हेल्स और बेन स्टोक्स वेस्टइंडीज दौरे के चयन के लिए मौजूद रहेंगे

हेल्स पर इस मामले में 17,500 पाउंड का जुर्माना और छह मैचों का प्रतिबंध लगा था।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 08, 2018 15:59 IST
ब्रिस्टल नाइट क्लब...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES ब्रिस्टल नाइट क्लब में हुई लड़ाई के कारण हेल्स और स्टोक्स पर लगा फाइन लेकिन इंग्लैंड के लिए खेल सकेंगे दोनों खिलाड़ी

वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को अब अधिक चिंता की जरूरत नहीं है, क्योंकि टीम के अनुभवी खिलाड़ी बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स चयन के लिए मौजूद रहेंगे। वेबसाइट 'ईसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट डिसिप्लिन कमीशन (सीडीसी) ने पिछले साल ब्रिस्टल मामले की सुनवाई पूरी कर ली है और इसमें स्टोक्स तथा हेल्स को राहत की सांस मिली है। इस मामले में स्टोक्स पर 30,000 पाउंड का जुर्माना और आठ मैचों का प्रतिबंध लगाया गया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में शामिल न होने के कारण सीडीसी का मानना है कि स्टोक्स ने मैचों के प्रतिबंध के तौर पर भरपाई कर ली है। 

इसके अलावा हेल्स पर इस मामले में 17,500 पाउंड का जुर्माना और छह मैचों का प्रतिबंध लगा था। इनमें से चार मैचों को 12 माह के लिए स्थगित कर दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों और ईसीबी ने सीडीसी के इस आदेश को स्वीकार कर लिया है। इसके परिणामस्वरूप 15 माह का यह संघर्ष आखिरकार समाप्त हो गया है। 

स्टोक्स ने कहा, "हर किसी को यह अब पता चल गया होगा कि सीडीसी की कार्यवाही अब खत्म हो गई है और मैंने पैनल के फैसले को मान लिया है। मैं खेल को इस प्रकार विवादों में लाने के लिए शर्मिदा हूं और पैनल का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।''

हेल्स ने कहा कि वह सीडीसी के इस फैसले से राहत महसूस कर रहे हैं और अब वह अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement