Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

वर्ल्ड कप 2019 से पहले मैडम तुसाद ने विराट कोहली के मोम के पुतले का लॉर्ड्स में किया अनावरण

मैडम तुसाद लंदन के महाप्रबंधक स्टीव डेविस ने कहा, ‘‘अगले कुछ सप्ताह तक देश भर में क्रिकेट का बुखार हावी रहेगा इसलिए हमारे पड़ोसी लार्ड्स की मदद से विराट कोहली के पुतले का अनावरण करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता था। ’’

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: May 29, 2019 21:18 IST
Before the World Cup 2019 Madam Tussaud unveiled Virat Kohli's wax statue at Lords- India TV Hindi
Image Source : MADAME TUSSAUDS WEBSITE Before the World Cup 2019 Madam Tussaud unveiled Virat Kohli's wax statue at Lords

लंदन। मोम के पुतले तैयार करने के लिये मशहूर मैडम तुसाद ने आईसीसी विश्व कप से पहले भारतीय कप्तान कप्तान विराट कोहली के मोम के पुतले का यहां लॉर्ड्स में अनावरण किया। विश्व के चोटी के बल्लेबाज का मोम का पुतला गुरुवार से लेकर 15 जुलाई तक मैडम तुसाद में प्रदर्शित किया जाएगा। 

मैडम तुसाद लंदन के महाप्रबंधक स्टीव डेविस ने कहा, ‘‘अगले कुछ सप्ताह तक देश भर में क्रिकेट का बुखार हावी रहेगा इसलिए हमारे पड़ोसी लार्ड्स की मदद से विराट कोहली के पुतले का अनावरण करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता था। ’’

Before the World Cup 2019 Madam Tussaud unveiled Virat Kohli's wax statue at Lords

Image Source : MADAM TUSSAUD WEBSITE
Before the World Cup 2019 Madam Tussaud unveiled Virat Kohli's wax statue at Lords

उन्होंने कहा,‘‘हमें उम्मीद है कि क्रिकेट प्रशंसक न कवेल अपने नायक को पिच पर खेलते हुए देखकर उसका लुत्फ उठाएंगे बल्कि यहां मैडम तुसाद में उनके साथ क्रीज भी संभालेंगे।’’ 

ऐतिहासिक लार्ड्स में पहली बार प्रदर्शित किया गया पुतला भारत की आधिकारिक पोशाक में है। पुतले में जो जूते और दस्ताने पहनाये गये हैं। इन्हें खुद कोहली ने मुहैया कराया था। गुरुवार के बाद कोहली मैडम तुसाद में उसैन बोल्ट, सर मो फराह और साथी भारतीय क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर के साथ विराजमान रहेंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement