Saturday, April 27, 2024
Advertisement

भारतीय क्रिकेट को नई उंचाईयों तक ले जाएंगे सौरव गांगुली- डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा

गांगुली का कार्यकाल 10 महीने का होगा। करीब 30 महीने के लंबे अंतराल के बाद बीसीसीआई को अध्यक्ष मिला।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 23, 2019 13:19 IST
Rajat Sharma- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB Rajat Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बुधवार को आधिकारिक रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का 39वां अध्यक्ष चुना गया। ऐसे में दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष रजत शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि गांगुली बीसीसीआई को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।

बीसीसीआई ने ट्वीट करके गांगुली के अध्यक्ष बनने की जानकारी दी। जिसमें उसने लिखा, "गांगुली को आधिकारिक रूप से बीसीसीआई का अध्यक्ष चुन लिया गया है।"

सौरव गांगुली के साथ हुई एजीएम की मीटिंग में रजत शर्मा भी मौजूद थे जहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, "(सौरव गांगुली) जिन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को काफी कुछ दिया। ऐसे में उनके पास मौका है बीसीसीआई के लिए बहुत सारा काम करने का और ये चुनौती भी है। मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं है सौरव गांगुली के साथ और पूरा विश्वास है कि वो बीसीसीआई को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।"

ऐसे में जहां गांगुली अध्यक्ष बने वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बेटे और गुजरात राज्य क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष जय शाह सचिव पद की जिम्मेदारी मिली। जिस पर इन दोनों की टीम के बारे में रजत शर्मा ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि सौरव गांगुली और जय शाह तथा उनकी टीम अच्छा करेगी। यह भारतीय क्रिकेट में नए युग की शुरुआत है।’’ 

बता दें कि गांगुली का कार्यकाल 10 महीने का होगा। करीब 30 महीने के लंबे अंतराल के बाद बीसीसीआई को अध्यक्ष मिला। भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे कलात्मक, बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से एक गांगुली से उम्मीद की जा रही है कि वह बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव और फिर अध्यक्ष के अपने पद से मिले अनुभव का पूरा फायदा उठाएंगे। उन्होंने कुछ लक्ष्य निर्धारित किए हैं जिसमें से एक प्रथम श्रेणी क्रिकेट के ढांचे का पुनर्गठन, प्रशासन को सही ढर्रे पर लाना और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में भारत को उसकी मजबूत स्थिति फिर लौटाना है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement