Friday, March 29, 2024
Advertisement

बांग्लादेश बनाम भारत, विश्व कप 2019, मैच 40 Highlights: रोहित (104) की शतकीय पारी के बाद बुमराह (4/55) की घातक गेंदबाजी, बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

भारत ने मंगलवार को एजबेनस्ट क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में बांग्लादेश को 28 रनों से मात दे आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: July 02, 2019 23:09 IST
बांग्लादेश बनाम भारत, विश्व कप 2019, मैच 40 Highlights: रोहित (104) की शतकीय पारी के बाद बुमराह (4/5- India TV Hindi
Image Source : AP IMAGE बांग्लादेश बनाम भारत, विश्व कप 2019, मैच 40 Highlights: रोहित (104) की शतकीय पारी के बाद बुमराह (4/55) की घातक गेंदबाजी, बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

भारत ने मंगलवार को एजबेनस्ट क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में बांग्लादेश को 28 रनों से मात दे आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए थे। बांग्लादेश की टीम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 48 ओवरों में सभी विकेट खोकर 286 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिए शकिब अल हसन 74 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 68 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद सैफउद्दीन 51 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत के लिए रोहित शर्मा ने 92 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। यह रोहित का इस विश्व कप में चौथा शतक है और वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ही बन गए हैं। राहुल ने 92 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 48 और महेंद्र सिंह धोनी ने 35 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने पांच विकेट अपने नाम किए। 

बांग्लादेश बनाम भारत लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट

IND 314/9 (50.0)

BAN 286-all out (48.0)  

11:04 PM रोहित (104) की शतकीय पारी के बाद बुमराह (4/55) की घातक गेंदबाजी, बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत। 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुस्तफिजुर को बोल्ड कर जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश को 286 पर ऑल आउट कर दिया। इसी हार के साथ बांग्लादेश वर्ल्ड कप नॉकआउट की रेस से बाहर हो गई है और भारत वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है।

11:01 PM आउट! 286 के स्कोर पर बांग्लादेश का 9वां विकेट गिरा, रूबेल हुसैन 9 रन बनाकर बोल्ड, बांग्लादेश को जीत के लिए 13 गेंदों में 29 रन चाहिए, भारत को केवल एक विकेट। जसप्रीत बुमराह ने झटका तीसरा विकेट।

10:59 PM चौका! सैफुद्दीन के बल्ले से निकला स्ट्रेट डाउन द ग्राउंड चौका। सैफुद्दीन ने 37 गेंदों में जड़ा वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक

10:56 PM बांग्लादेश को 18 गेंदों में जीत के लिए 36 रन चाहिए। क्रीज पर हैं मोहम्मद सैफुद्दीन (35 गेंदों में 45* रन, 8 चौके)

10:53 PM चौका! मोहम्मद शमी की खराब गेंद को सैफुद्दीन ने चौके के लिए भेज दिया। 21 गेंदों में 37 रन चाहिए बांग्लादेश को।

10:50 PM 46वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 8 रन दिए। बांग्लादेश को जीत के लिए 24 गेंदों में 43 रन चाहिए। 

10:48 PM चौका! रूबेल हुसैन ने जसप्रीत बुमराह को डाउन द ग्राउंड चौका जड़ा। बांग्लादेश अभी भी मैच में बनी हुई है।

10:41 PM 45वां ओवर लेकर आए भुवी की पहली ही गेंद पर मोर्तजा ने लगाया सामने की तरफ छक्का और अगली ही गेंद पर कीपर कैच आउट हुए। भारत को मिली आठवीं सफलता।

10:40 PM बुमराह का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए मात्र 6 ही रन।

10:36 PM आउट! पहली ही गेंद पर बुमराह ने दिलाई भारत को 7वीं सफलता, शब्बीर 36 रन बनाकर हुए आउट।

10:33 PM भुवनेश्वर ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया और इस ओवर से दिए 5 ही रन। अगला ओवर डालेंगे जसप्रीत बुमराह।

10:28 PM शमी के इस ओवर से भी आए 11 रन, भुवनेश्वर कुमार डालेंगे 43वां ओऴर।

10:26 PM ओवर की चौथी गेंद पर इस बार सैफुद्दी ने मिड विकेट की दिशा में जड़ा चौका। बांग्लादेश को अब 50 गेंदों पर 77 रन की जरूरत।

10:24 PM 42वां ओवर लेकर आए शमी की दूसरी गेंद पर सैफुद्दीन ने जड़ा एक और चौका। सैफुद्दीन अब 22 गेंदों पर 24 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

10:22 PM चहल ने अपने आखिरी ओवर से दिए चार रन। चहल ने कुल 10 ओवर में 50 रन देकर लिया एक विकेट।

10:18 PM चहल लेकर आए पारी का 41वां ओवर।

10:18 PM चौका लगने के बाद पांड्या की अच्छी वापसी, ओवर से दिए मात्र 6 ही रन। हार्दिक पांड्या ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 60 रन देकर लिए तीन विकेट।

10:14 PM पारी का 40वां और अपने स्पेल का आखिरी ओवर लेकर आए हार्दिक पांड्या का सैफुद्दिन ने चौके से किया स्वागत। 

10:13 PM चहल के ओवर से भी शब्बीर और सैफुद्दिन ने 11 रन बटोरे, पिछले दो ओवर में ये दोनों खिलाड़ी 28 रन बटोर चुके हैं।

10:11 PM अपडेट! भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है। जसप्रीत बुमराह वापस मैदान पर आ गए हैं।

10:11 PM चौका! 39वें ओवर में चहल की दूसरी गेंद पर सैफुद्दीन ने जड़ा चौका। 

10:10 PM चौका! शमी के 38वें ओवर में दो सैफुद्दीन और दो सब्बीर रहमान चौके जड़े। इस ओवर से 4 चौकों सहित 17 रन आए। बांग्लादेश वापस मैच में वापसी करते हुए। 

10:08 PM चौका! सब्बीर रहमान के बाद सैफुद्दीन ने मोहम्मद शमी को जड़ा इस ओवर का तीसरा चौका। 

10:07 PM चौका! सब्बीर रहमान ने मोहम्मद शमी को जड़े लगातार दो चौके। बांग्लादेश अभी भी इस मैच में बनी हुई है। 76 गेंदों में 116 रन चाहिए जीत के लिए। 

10:01 PM चौका! सब्बीर रहमान का चौका बचाने के चक्कर में जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं। फिलहाल वे मैदान से बाहर फिजियो से ट्रीटमेंट ले रहे हैं। 

09:51 PM आउट! 179 के स्कोर पर बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, शाकिब अल हसन 66 रन बनाकर आउट, हार्दिक पांड्या के खाते में तीसरा विकेट। सॉफ्ट डिसमिसल। 74 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हुए शाकिब अल हसन। बल्लेबाजी के लिए आए हैं मोहम्मद सैफुद्दीन।

09:44 PM चौका! बल्लेबाजी के लिए आए हैं शब्बीर रहमान और बुमराह की बाउंसर पर चौके के साथ खाता खोला।

09:41 PM आउट! 173 के स्कोर पर आधी बांग्लादेश की टीम पवेलियन लौटी, 3 रन बनाकर बोल्ड हुए मोसाद्देक हुसैन, जसप्रीत बुमराह की खतरनाक यॉर्कर पर चूक गए मोसाद्देक और बुमराह के खाते में पहला विकेट।

09:32 PM चौका! बल्ले का बाहरी किनारा लगा और शाकिब अल हसन को चौका मिला। 

09:30 PM विराट कोहली एक बार फिर से शानदार कप्तानी का परिचय देते हुए। विकेट गिरते ही अपने बेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह के अटैक पर लगाया। 

09:28 PM आउट! 162 के स्कोर पर बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा, लिटन दास 22 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का दूसरा शिकार बने। छक्का खाने के बाद हार्दिक पांड्या की शानदार वापसी।

09:26 PM छक्का! लिट्टन दास ने हार्दिक पांड्या को लॉन्ग ऑन के ऊपर से जड़ा एक शानदार चौका। भारत के लिए मुश्किल पैदा करते लिट्टन दास और शाकिब अल हसन।

09:20 PM फिफ्टी! शाकिब अल हसन ने 58 गेंदों में जड़ी फिफ्टी। शाकिब की ये 46वीं वनडे फिफ्टी है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके भी जड़े। फिलहाल विकेट की तलाश में भारत।

09:18 PM चौका! दिनेश कार्तिक से मिसफील्ड के चलते शाकिब अल हसन ने चौका बटोरा। हार्दिक पांड्या को लॉन्ग ऑफ पर चौका जड़ा।

09:12 PM कोहली ने भुवनेश्वर कुमार को गेंदबाजी के लिए लगाया है। भुवी इससे पहले 5 ओवरों में 18 रन दे चुके हैं। 

8:57 PM आउट! 121 के स्कोर पर बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, मुश्फिकुर रहीम 24 रन बनाकर आउट। युजवेंद्र चहल ने भारत को बहुत ही जरूरी विकेट दिलाई। रहीम शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि इस बार चहल को स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में शमी को कैच दे बैठे। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं लिट्टन दास।

8:55 PM चौका! शाकिब के साथ मुश्फिकुर रहीम भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। बांग्लादेशी बल्लेबाज हर ओवर में बाउंड्री बटोर रहे हैं जो भारत के लिए खतरे की घंटी हो सकती है। 

8:49 PM चौका! 22वें ओवर की पहली ही गेंद पर शाकिब ने हार्दिक पांड्या को जड़ा चौका। 

8:45 PM 20वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार हो गया। भारत को इस साझेदारी को तोड़ना होगा। दोनों ही बल्लेबाज शानदार तरह से खेल रहे हैं। 

8:41 PM चौका! एक के बाद एक मुस्तफिजुर रहीम ने चहल को जड़ा दूसरा चौका। इस बार रहीम ने उठाकर डीप मिड विकेट पर चौका जड़ा। 

8:40 PM चौका! चहल की गेंद पर हार्दिक पांड्या की खराब फील्डिंग और गेंद फाइन लेग पर चौके के लिए चली गई। 

8:37 PM चौका! भाग्यशाली रहे शाकिब अल हसन। गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए फाइन लेग पर चौके के लिए चली गई।

8:27 PM आउट! 74 के स्कोर पर बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा, हार्दिक पांड्या ने सौम्या सरकार को भेजा पवेलियन। पांड्या अपना पहला ही ओवर लेकर आए और पहली ही गेंद पर विकेट झटक लिया। बड़ा शॉट खेलना चाहते थे सरकार लेकिन कप्तान कोहली ने एक बेहद ही आसान कैच लपककर सरकार की पारी समाप्त कर दी। सौम्या सरकार ने 38 गेंदों में 33 रन बनाए। 

8:24 PM 15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 73/1, जीत के लिए 35 ओवरों में 242 रन चाहिए। सरकार (33) और शाकिब (16) रन बनाकर खेल रहे हैं। 

8:21 PM चौका! 14वें ओवर की पहली गेंद के बाद आखिरी गेंद पर भी सौम्या सरकार ने चौका जड़ा। सरकार 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्लादेश का स्कोर 14 ओवर के बाद 69/1

8:18 PM चौका! सौम्या सरकार के बल्ले से निकला एक बेहतरीन चौका। 14वें ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी को जड़ा एक हवाई फायर। 

8:17 PM नोट! 14वें ओवर में एमएस धोनी वापस विकेट कीपिंग पर आ गए हैं। इससे पहले पंत कर रहे थे कीपिंग। 

8:14 PM चौका! 13वां ओवर लेकर आए हैं युजवेंद्र चहल और शाकिब अल हसन ने पहली ही गेंद पर फाइन लेग पर शानदार चौका जड़ा। 

8:13 PM रिव्यू लॉस्ट! चौके के बाद शमी की बेहतरीन गेंद पर भारत ने LBW  की अपील की लेकिन ऑनफील्ड अंपायर ने उसे नकार दिया। जिसके बाद कोहली ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने ऑनफील्ड अंपायर के फैसले से सहमति जताते हुए नॉट आउट ही करार दिया क्योंकि अल्ट्रा एज में गेंद पैड और बल्ले पर एक साथ लग रही थी। कुल मिलाकर भारत ने अपना एकमात्र रिव्यू खो दिया। 

8:07 PM कीपिंग चेंज! एमएस धोनी मैदान के बाहर गए हैं और अब उनकी जगह पर ऋषभ पंत विकेटकीपिंग कर रहे हैं। 

8:06 PM चौका! सौम्या सरकार का बेहतरीन चौका। 12वें ओवर की पहली ही गेंद पर जड़ा एक खूबसूरत चौका। 

8:02 PM चौका! शाकिब की शानदार स्ट्रेट ड्राइव। बुमराह को जड़ा चौका। 

8:02 PM पावर प्ले में बांग्लादेश ने एक विकेट खोकर 40 रन बनाए। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं शाकिब अल हसन।

7:58 PM आउट! शमी ने दिलाई भारत को पहली सफलता, तमीम इकबाल 22 रन बनाकर बोल्ड। भारत को इस विकेट की सख्त जरूरत थी और सफलता दिलाई शमी ने। शमी का इस वर्ल्ड कप का 14वां विकेट है। 

7:55 PM 9वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 4 रन दिए। 

7:50 PM चौका! सौम्या सरकार के बल्ले से निकला पहला चौका। प्वाइंट के फील्डर के सिर के ऊपर से शमी को जड़ा चौका। 

7:47 PM 8वें ओवर में कोहली ने मोहम्मद शमी को अटैक पर लगाया है। 

7:46 PM 7वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 4 रन दिए। भारत को विकेट की तलाश है लेकिन बांग्लादेशी ओपनर संभलकर खेल रहे हैं। स्कोर 28/0

7:41 PM छठे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 6 रन दिए। बांग्लादेश का स्कोर 24/0

7:39 PM चौका! हार्दिक पांड्या ने ओवर थ्रो का चौका दे दिया। 

7:37 PM 5वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने केवल दो रन दिए। 

7:34 PM जसप्रीत बुमराह ने चौथा ओवर मेडन कराया। शानदार गेंदबाजी का नजारा दिखाते हुए आईसीसी वनडे रैंकिंग के नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह। 

7:29 PM चौका! तीसरे ओवर में भुवी ने 7 रन दिए। 

7:28 PM चौका! शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तमीम इकबाल। इस बार भुवी को जड़ा चौका। 

7:25 PM चौका! बुमराह के ओवर का दूसरा चौका। दूसरे ओवर में बुमराह ने 8 रन दिए। बांग्लादेश का स्कोर 9 रन बिना किसी नुकसान के।

7:24 PM चौका! बांग्लादेश के लिए पहला चौका तमीम इकबाल के बल्ले से निकला। यॉर्कर कराने का प्रयास था बुमराह का।

7:22 PM दूसरा ओवर लेकर आए हैं जसप्रीत बुमारह। सामने हैं तमीम इकबाल।

 

7:21 PM पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने केवल एक रन दिया।

7:18 PM 315 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश, तमीम इकबाल और सौम्या सरकार क्रीज पर। पहला ओवर करा रहे हैं भुवनेश्वर कुमार। 

6:49 PM रोहित शर्मा (104) की शतकीय पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को दिया 315 रनों का लक्ष्य, मुस्तफिजुर (5/58) की घातक गेंदबाजी। भारत ने बेहद ही खराब तरह से पारी का अंत किया है। आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मोहम्मद शमी बोल्ड हो गए और मुस्तफिजुर ने 5वां विकेट अपने नाम कर लिया। भारत का पहला विकेट 180 के स्कोर पर गिरा था लेकिन उसके बाद भारतीय टीम 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 314 रन ही बना पाई।

6:47 PM आउट! भुवनेश्वर कुमार 2 रन बनाकर रन आउट, 314 के स्कोर पर भारत का 8वां विकेट गिरा।

6:44 PM आउट! 311 के स्कोर पर भारत का सातवां विकेट गिरा, एमएस धोनी 35 रन बनाकर आउट। मुस्तफिजुर ने झटका चौथा विकेट।

6:40 PM चौका! एमएस धोनी के बल्ले से निकला एक चौका। डीप एक्स्ट्रा कवर पर जड़ा चौका।

6:38 PM चौका! एमएस धोनी ने जड़ा चौका। सैफुद्दीन की गेंद पर गैप में जड़ा बेहतरीन चौका।

6:36 PM 48वें ओवर में भारत का स्कोर 300 पहुंच गया। 

6:33 PM आउट! 298 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा, दिनेश कार्तिक 8 रन बनाकर आउट, मुस्तफिजुर ने झटका तीसरा विकेट

6:31 PM 47वें ओवर में सैफुद्दीन ने 9 रन दिए। 18 गेंदों का खेल बचा है। भारत का स्कोर 297/5

6:30 PM चौका! दिनेश कार्तिक के बल्ले से निकला बेहतरीन चौका। कार्तिक के बल्ले से निकला पहला चौका। 

6:25 PM शाकिब अल हसन ने अपने 10 ओवर के स्पैल में 41 रन देकर ऋषभ पंत का बड़ा विकेट झटका।

6:23 PM चौका! एमएस धोनी के बल्ले से निकला बेहतरीन चौका। गैप ढूंढ़ने में कामयाब रहे धोनी। 

6:19 PM आउट! 277 के स्कोर पर आधी भारतीय टीम पवेलियन लौटी, ऋषभ पंत 48 रन बनाकर आउट। शाकिब अल हसन की गेंद पर लंबा शॉट लगाना चाहते थे पंत लेकिन चूक गए और मोसाद्देक हुसैन ने लपका एक बेहतरीन कैच। शाकिब के खाते में पहला विकेट। बल्लेबाजी के लिए आए हैं दिनेश कार्तिक। कार्तिक इस वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेल रहे हैं। 

6:16 PM चौका! एमएस धोनी के बल्ले से निकला एक जबरदस्त चौका। रूबेल हुसैन को 44वें ओवर की आखिरी गेंद पर माही का करारा प्रहार।

6:14 PM चौका! भारत को बाई का चौका मिला। कीपर रहीम रोक नहीं पाए गेंद को।

6:08 PM 42वें ओवर से आए 10 रन। शाकिब डालेंगे अगला ओवर।

6:04 PM मुस्ताफिजुर लेकर आए पारी का 42वां ओवर और पंत ने चौके से किया उनका स्वागत। बता दें, मुस्ताफिजुर ने पिछला ओवर डबल विकेट मेडन डाला था।

6:02 PM शाकिब की शानदार गेंदबाजी, ओवर से दिए दो रन।

5:58 PM अगली ही गेंद पर पंत ने लिया एक और इसी के साथ भारत ने पूरे किए अपना 250 रन। इस ओवर से आए 14 रन। 41वां ओवर डालेंगे शाकिब अल हसन।

5:56 PM चौका! 40वां ओवर लेकर आए सैफुद्दीन की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर पंत ने जड़े लगातार तीन चौके। विकेट गिर रहे हैं, लेकिन पंत अपना खेलने का अंदाज नहीं बदलेंगे।

5:53 PM आउट! विराट कोहली को आउट करने के बाद मुस्ताफिजुर ने पांड्या को शून्य पर बनाया अपना दूसरा शिकार। मुस्ताफिजुर की लाजवाब गेंदबाजी, डाला डबल विकेट मेडन ओवर।

5:49 PM आउट! ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए विराट कोहली मुस्ताफिजुर का बने शिकार। बनाए 26 रन।

5:47 PM गेंदबाजी में बदलाव, 39वां ओवर लेकर आए मुस्ताफिजुर।

5:45 PM सरकार के इस ओवर से भी कोहली और पंत की जोड़ी ने बटोरे 10 रन।

5:42 PM चौका! 38वां ओवर लेकर आए सरकार की पहली ही गेंद पर फाइनल लेग की दिशा में चौका लगाकर पंत ने किया उनका स्वागत।

5:40 PM भारत के लिए अच्छा ओवर रहा, 37वें ओवर से शाकिब ने दिए 10 रन। क्रीज पर कोहली 23 रन के साथ पंत 16 रन बनाकर मौजूद।

5:39 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर इस बार पंत ने खोले अपने हाथ और स्वीप कर लगाया शानदार चौका। 

5:37 PM चौका! विराट कोहली ने पहली ही गेंद पर लॉन्ग ऑन और मिड विकेट के बीच में बेहतरीन टाइमिंग से लगाया शानदार चौका। कोहली अब 22 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

5:36 PM 36वें ओवर से सरकार ने दिए 6 रन। शाकिब अए अटैक पर।

5:31 PM 35वें ओवर से रुबेल ने दिए 7 रन। क्रीज पर कोहली 14 और पंत 9 रन बनाकर मौजूद।

5:29 PM चौका! 35वां ओवर लेकर आए रुबेल हुसैन की दूसरी गेंद पर कोहली ने ऑन ड्राइव लगाते हुए जड़ दिया शानदार चौका।

5:26 PM छक्का! 34वां ओवर लेकर आए मौसाद्दिक की पहली चार गेंदे डॉट करने के बार पंत ने आगे बढ़कर सामने की तरफ लगाया 94 मीटर लंबा छक्का। पंत इसी गेर में बल्लेबाजी करना जानते हैं। इसी के साथ भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचा।

5:23 PM रुबेल का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए मात्र 6 रन।

5:19 PM आउट! ओवर की चौथी गेंद पर कट शॉट मारने के प्रयास में कीपर कैच आउट हुए राहुल, भारत को लगा दूसरा झटका। राहुल ने बनाए 77 रन। ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए।

5:16 PM चौका! 33वां ओवर लेकर आए रुबेल हुसैन की दूसरी गेंद पर कोहली ने स्ट्रेट ड्राइव लगाते हुए बोटेर चार रन।

5:15 PM सरकार ने 32वें ओवर से दिए 6 रन। क्रीज पर राहुल 77 और कोहली 4 रन बनाकर मौजूद।

5:11 PM 31वें ओवर से आए मात्र तीन रन।

5:05 PM 30वां ओवर लेकर आए सौम्य सरकार ने दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा को 104 के निजी स्कोर पर किया आउट। भारत को लगा पहला झटका।

5:01 PM 29वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक रन लेकर रोहित शर्मा ने जड़ा इस वर्ल्ड कप चौथा शतक।

4:59 PM 28वें ओवर से सरकार ने दिए 4 रन। रोहित वर्ल्ड कप 2019 में अपने चौथे शतक से मात्र दो रन।

4:54 PM शाकिब की शानदार गेंदबाजी, ओवर से दिए 5 रन।

4:51 PM सरकार ने डाला किफायती ओवर, दिए मात्र दो ही रन। 27वां ओवर लेकर आए शाकिब अल हसन।

4:48 PM गेंदबाजी में एक और बदलाव, सौम्य सरकार अटैक पर आए।

4:47 PM रुबेल ने डाला 25वां ओवर और दिए मात्र चार ही रन।

4:43 PM मुस्ताफिजुर के ओवर से आए 11 रन। क्रीज पर 91 और राहुल 63 रन बनाकर मौजूद।

4:39 PM गेंदबाजी में बदलाव, मुस्ताफिजुर आए अटैक पर और राहित शर्मा ने सामने की तरफ छक्का लगाते हुए जड़ दिया शानदार छक्का। इसी के साथ भारत का स्कोर 150 के पार हो चुका है।

4:38 PM रुबेल के ओवर से आए 8 रन, भारत का स्कोर 150 के करीब।

4:35 PM 23वां ओवर लेकर आए मौसाद्दिक की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ दिया एक और चौका और रोहित अब वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

4:32 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने एक बार फिर अपने हाथ खोले और जड़ दिया शानदार चौका। मौसाद्दिक के ओवर से आए 13 रन।

4:31 PM छक्का! ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने सामने की तरफ लगाया अपनी पारी का चौथा छक्का। रोहित अब 70 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

4:30 PM रुबेल ने डाला पारी का 21वां ओवर और दिए मात्र चार ही रन। मौसाद्दिक डालेंगे अगला ओवर।

4:25 PM मौसाद्दिक के ओवर से आए 5 रन। पिछले मैच में रॉय और बेयरस्टो ने भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की थी, क्या रोहित और राहुल उसको पार कर पाएंगे।

4:22 PM चौका! राहुल ने ओवर की शुरुआत चौके से की और अब अंत बेहतरीन कवर ड्राइव की मदद से चौका लगाकर की। इस ओवर से आए 12 रन। रोहित 58 और राहुल 55 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

4:19 PM अगली ही गेंद पर राहुल ने दो रन लेकर जड़ा इस वर्ल्ड कप में अपना दूसरा अर्धशतक।

4:18 PM गेंदबाजी में एक और बदलाव, रुबेल हुसैन गेंदबाजी करने आए और केएल राहुल ने उनकी पहली ही गेंद पर सामने की तरफ शॉट लगाते हुए बटोरे चार रन।

4:17 PM मोसाद्दिक के पहले ओवर से आए 6 रन। इसी के साथ भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा।

4:14 PM गेंदबाजी में बदलाव, मौसाद्दिक डालेंगे 18वां ओवर।

4:10 PM शाकिब की अच्छी वापसी, 17वें ओवर से दिए मात्र दो ही रन। समय ड्रिक्स ब्रेक का।

4:07 PM मुर्तजा के ओवर से आए 10 रन। रोहित 52 और राहुल 41 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

4:06 PM 16वें ओवर की चौथी गेंद पर इस बार राहुल ने खोले अपने हाथ और लॉन्ग ऑन और मिड विकेट के बीच में जड़ा 84 मीटर लंबा छक्का।

4:04 PM शाकिब के ओवर से आए 9 रन। मुर्तजा डालेंगे 16वां ओवर।

4:01 PM 15वां ओवर लेकर आए शाकिब की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने डीप मिड विकेट की दिशा में जड़ा 79 मीटर लंबा शानदार छक्का और चौथी गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने पूरा किया अपना अर्धशतक।

3:53 PM मुर्तजा ने भी इस ओवर में अच्छी गेंदबाजी की ओर दिए मात्र दो ही रन। क्रीज पर रोहित अब 40 और राहुल 29 रन बनाकर मौजूद। 13वां ओवर डालेंगे शाकिब।

3:50 PM शाकिब की अच्छी शुरुआत, ओवर से दिए मात्र दो ही रन। मुर्तजा डालेंगे अगला ओवर।

3:46 PM मुर्ताज के ओवर से आए 10 रन और पहले पावरप्ले में भारत ने बनाए 69 रन। यह इस वर्ल्ड कप में भारत का पहले पावरप्ले में सबसे अधिक स्कोर है। पारी का 11वां ओवर लेकर आए शाकिब अल हसन।

3:44 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर इस बार रोहित शर्मा ने खोले अपने हाथ और बैकवर्ड प्वॉइंट की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका।

3:41 PM चौका! गेंदबाजी में बदलाव, 10वां ओवर लेकर आए मुर्ताज की पहली ही गेंद पर डाउन द ग्राउंड केएल राहुल ने लगाया शानदार चौका। राहुल अब फॉर्म में आते दिखाई दे रहे हैं।

3:40 PM मुस्ताफिजुर के ओवर से आए 12 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा 33 रन के साथ राहुल 23 रन बनाकर मौजूद।

3:36 PM चौका! ओवर की दूसरी गेंद मुस्ताफिजुर ने नॉ बॉल डाली और रोहित शर्मा ने शानदार कवर ड्राइव लगाते हुए जड़ दिया शानदार चौका। इसी के साथ भारत के 50 रन भी पूरे हुए और फ्री का फायदा उठाते हुए जड़ दिया एक और चौका।

3:34 PM भारत के लिए ये ओवर काफी अच्छा रहा। इस ओवर से आए 11 रन। मुस्ताफिजुर डालेंगे अगला ओवर।

3:33 PM चौका! 8वां ओवर लेकर आए सैफुद्दीन अपनी लाइन से भटके और तीसरी गेंद पर राहुल ने फाइन लेग की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका और अगली ही गेंद पर उन्होंने लगाई शानदार कवर ड्राइव और लगाया इस ओवर का दूसरा चौका। राहुल अब 20 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

3:30 PM मुस्ताफिजुर की अच्छी वापसी, चौका लगने के बाद अगली पांच गेंदों पर दिए मात्र दो ही रन। 

3:27 PM चौका! रोहित शर्मा ने चौके से किया मुस्ताफिजुर का स्वागत, थर्डमैन की दिशा में लगाया अपनी पारी का पहला चौका।

3:26 PM इस ओवर से आए 9 रन। मुस्ताफिजुर डालेंगे सात्वां ओवर।

3:24 PM छक्का! छठा ओवर लेकर आए सैफुद्दीन की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए कवर के ऊपर से लगाया शानदार छक्का। रोहित की पारी का यह दूसरा छक्का है और अब ये सभी रन तमीम इकबाल को कफी चुबने वाले हैं।

3:22 PM मुस्ताफिजुर के ओवर से आए 3 रन। क्रीज पर रोहित 11 और राहुल 8 रन बनाकर मौजूद।

3:21 PM पांचवा ओवर लेकर आए मुस्ताफिजुर की चौथी गेंद पर तमीम इकबाल ने छोड़ा रोहित शर्मा का कैच। ये कैच कितना भारी पड़ेगा बांग्लादेश पर?

3:17 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर राहुल ने खोले अपने हाथ और मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया अपना पहला चौका। राहुल को पहला चौका लगाने के लिए 15 गेंदों का सामना करना पड़ा। इस ओवर से आए 4 रन।

3:14 PM मुस्ताफिजुर ने अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी की और दोनों ही बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। इस ओवर से आए तीन रन। सैफुद्दीन डालेंगे चौथा ओवर।

3:11 PM गेंदबाजी में बदलाव, मुर्तजा की जगह अटैक पर आए मुस्ताफिजुर।

3:10 PM सैफुद्दीन की अच्छी शुरुआत, ओवर से दिया मात्र एक ही रन। क्रीज पर रोहित 8 और राहुल 2 रन बनाकर मौजूद।

3:05 PM भारत की अच्छी शुरुआत, पहले ओवर से आए 10 रन। सैफु्द्दीन डालेंगे अगला ओवर।

3:04 PM छक्का! ओवर की चौथी गेंद मुर्तजा ने शॉट डाला और रोहित ने अपनी पसंदीदा गेंद पर मिड विकेट में जड़ दिया शानदार छक्का।

3:03 PM केएल राहुल ने मैच की पहली गेंद खेली और दूसरी गेंद पर एक रन लेकर खोला टीम का खाता।

3:00 PM भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा मैदान में उतर चुके हैं। कप्तान मशरफे मुर्तजा गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं।

भारत (प्लेइंग इलेवन): लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, मोसादेक हुसैन, सब्बीर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रूबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान।

2:34 PM  भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है।

2:20 PM दोनों टीमें स्टेडियम पहुंच चुकी हैं और थोड़ी देर में टॉस होगा।

2:00 PM इस मुकाबले में भारत को बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन से सतर्क रहना होगा जो गेंद और बल्ले से इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

1:00 PM टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद, महमदुल्ला, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement