Thursday, April 25, 2024
Advertisement

आईसीसी सीईओ डेविड रिचर्डसन ने इंग्लैंड की विकेट को लेकर कही ये बड़ी बात

रिचर्डसन ने रविवार को यहां भारत और इंग्लैंड के बीच जारी मैच से इतर मीडिया के एक समूह से यह बात कही। उन्होंने कहा कि विश्व कप के इस संस्करण में जब विकेट तैयार करने की बात आती है तो संतुलित विकेट को हमेशा ध्यान में रखा जाता है।   

IANS Reported by: IANS
Published on: June 30, 2019 18:17 IST
इंग्लैंड क्रिकेट पिच- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES इंग्लैंड क्रिकेट पिच

बर्मिघम। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डेविड रिचर्डसन ने कहा है कि गेंद और बल्ले के बीच प्रतिस्पर्धा कायम रखने के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी आईसीसी विश्व कप-2019 में संतुलित विकेट बनाई गई है। 

रिचर्डसन ने रविवार को यहां भारत और इंग्लैंड के बीच जारी मैच से इतर मीडिया के एक समूह से यह बात कही। उन्होंने कहा कि विश्व कप के इस संस्करण में जब विकेट तैयार करने की बात आती है तो संतुलित विकेट को हमेशा ध्यान में रखा जाता है। 

रिचर्डसन ने कहा, "हमने विकेट में संतुलन देखे हैं। ये ऐसी विकेट नहीं है, जिससे केवल बल्लेबाजों को ही फायदा मिले। यहां मौसम से भी मदद मिलती है और इसके अलावा पूरे मैच के दौरान गेंदबाजों को भी उछाल मिलते है।" 

यह पूछे जाने पर कि इस तरह की विकेट भविष्य में होने वाले टूर्नामेंटों के लिए भी तैयार की जा सकती है क्योंकि आमतौर ऐसा देखा जा रहा है क्रिकेट में इन दिनों बल्लेबाजों का ही बोलबाला है। 

उन्होंने कहा, " हां, विचार तो यही है कि संतुलन बनाए रखना है। इंग्लैंड में मौसम से भी मदद मिलती है। यह आपको खुद को सेट होने का मौका देता है।" 

इस विश्व कप में ऐसा देखा गया है कि गेंदबाजों को भी मदद मिल रही है और दर्शक भी करीबी मुकाबलों का आनंद ले रहे हैं। 

लेकिन आईसीसी के सीईओ का कहना है कि 50 ओवरों के क्रिकेट में आप हमेशा करीबी मुकाबले की उम्मीद नहीं कर सकते। 

उन्होंने कहा, "देखिए, जब बात टी-20 की आती है तो यह वनडे के मुकाबले ज्यादा करीबी होती है क्योंकि लंबे प्रारूप में करीबी मुकाबले की संभावना कम होती है। कुछ ऐसे भी मैच हुए हैं जो 42 से 43 ओवर में जाकर खत्म हुई है। यही इस खेल की विशेषता है।" 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement