Thursday, April 25, 2024
Advertisement

पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने 26 गेंदों में शतक ठोककर रचा इतिहास

आजम ने सिर्फ 26 गेंदों में शतक जड़कर अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करा लिया। आजम के शतक की खास बात ये रही कि उन्होंने ये शतक टी10 क्रिकेट में ठोका।

Manoj Shukla Written by: Manoj Shukla
Updated on: December 28, 2017 16:45 IST
बाबर आजम- India TV Hindi
बाबर आजम

क्रिकेट के खेल में कभी भी कुछ भी हो सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज बाबर आजम ने। बाबर आजम ने क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक लगाकर इतिहास रच दिया। आजम ने सिर्फ 26 गेंदों में शतक जड़कर अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करा लिया। आजम के शतक की खास बात ये रही कि उन्होंने ये शतक टी10 क्रिकेट में ठोका।

पाकिस्तान के फैसलाबाद में शाहिद अफरीदी फाउंडेशन टी10 चैरिटी मैच में आजम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। आजम ने अपनी पारी में 7 चौके औक 11 छक्के ठोके। आजम ने 94 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से ही बनाए। यही नहीं आजम का स्ट्राइक रेट 384.6 रहा। फैसलाबाद में खेले गए चैरिटी मैच में रनों की बारिश हुई और शाहिद अफरीदी फाउंडेशन रेड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 201 रन बनाए। रेड की तरफ से शोएब मलिक ने 20 गेंदों में 84, फखर जमान ने 23 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली।

जवाब में 10 ओवरों में 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शाहिद अफरीदी ग्रीन की टीम को आजम ने बेहद आक्रामक शुरुआत दिलाई। आजम ने मैदान पर आते ही चौके-छक्कों की बरसात कर दी और रेड के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। आखिर में आजम ने अपनी टीम को जीत दिला दी। आजम ने सिर्फ 26 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। अंत में शाहिद अफरीदी ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement