Friday, March 29, 2024
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे दिन पाकिस्तान को पहली पारी में बढ़त

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन चाय तक पांच विकेट पर 227 रन बना कर पहली पारी के आधार पर 43 रन की बढ़त कायम कर ली।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: May 25, 2018 22:29 IST
बाबर आजम- India TV Hindi
बाबर आजम

लंदन: बाबर आजम (नाबाद 59) की शानदार बल्लेबाजी के बूते पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन चाय तक पांच विकेट पर 227 रन बना कर पहली पारी के आधार पर 43 रन की बढ़त कायम कर ली। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 184 रन पर सिमट गयी थी। 

चाय से ठीक पहले बेन स्टोक्स (65 रन पर दो विकेट) ने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद (नौ) को मार्क वुड के हाथों कैच कराया। बाबर अर्धशतक लगाने वाले पाकिस्तान के तीसरे बल्लेबाज रहे उन से पहले अजहर अली ने 50 और असद शफीक ने 59 रन बनाये। 

पाकिस्तान ने सुबह एक विकेट पर 50 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसके बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया और पहले घंटे में इंग्लैंड को कोई सफलता नहीं लगने दी। अजहर और उनके साथी हारिस सोहेल ने क्रीज पर टिके रहने को तरजीह दी और अच्छी तरह से गेंदों को छोड़ा। इस बीच उन्होंने ढीली और ओवर पिच गेंदों पर अच्छे शाट भी लगाये। 

मार्क वुड ने सोहेल (39) को विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ के हाथों कैच कराकर अजहर के साथ उनकी 75 रन की साझेदारी तोड़ी। अनुभवी अजहर ने 133 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद छोर बदलकर गेंदबाजी करने के लिये आये जेम्स एंडरसन ने उन्हें पगबाधा कर दिया। लंच तक पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 136 रन बना लिया था। उन्होंने दिन के दूसरे सत्र में दो विकेट खोकर 91 रन जोड़े। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement