Friday, March 29, 2024
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी के बाद डेविड वॉर्नर को लगा बड़ा झटका, नहीं करेंगे टीम के लिए ओपनिंग

डेविड वार्नर 13 महीने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं लेकिन उनका ओपनिंग का स्लॉट सुरक्षित नहीं रहा। अब वॉर्नर अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे।

IANS Reported by: IANS
Published on: May 06, 2019 15:05 IST
Australian Team Management Decide David Warner Not Opening For Australia in Upcoming Matches- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Australian Team Management Decide David Warner Not Opening For Australia in Upcoming Matches

ब्रिस्बेन। डेविड वार्नर 13 महीने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं लेकिन उनका ओपनिंग का स्लॉट सुरक्षित नहीं रहा। अब वॉर्नर अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए कप्तान एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा से ओपनिंग कराने का फैसला किया है। वॉर्नर सोमवार को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले अनाधिकारिक विश्व कप अभ्यास मैच में नए क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।

विश्व कप का आयोजन 30 मई से इंग्लैंड एवं वेल्स में होगा और ऐसी सम्भावना है कि फिंच और ख्वाजा विश्व कप में पारी की शुरुआत करेंगे। वॉर्नर हाल ही में भारत में आईपीएल खेलकर लौटे हैं और उन्होंने वहां खूब रन बटोरे हैं। वॉर्नर ने 12 मैचों में लगभग 70 के औसत से कुल 692 रन बनाए। वॉर्नर ने ये सभी रन पारी की शुरुआत करते हुए बनाए हैं।

कोच जस्टिन लैंगर को लगता है कि वॉर्नर की वापसी के बाद टीम में ओपनिंग को लेकर ऑप्शन बढ़ गए हैं और इससे टीम को फायदा होगा लेकिन फिलहाल वह भारत तथा पाकिस्तान के खिलाफ पारी की शुरुआत करने वाले फिंच और ख्बाजा पर ही भरोसा करने जा रहे हैं।

लैंगर ने कहा,"अच्छा है कि हमारे पास अब कई ओपनर हो गए हैं। वार्नर विश्व स्तरीय ओपनर हैं और उनके आने से टीम मजबूत हुई है।" ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में अपना पहला मैच एक जून को ब्रिस्टल में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement