Saturday, April 27, 2024
Advertisement

World Cup 2019: स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के आने से ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी और मजबूत हुई : मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया को 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप के खिताब का दावेदार माना जा रहा है। पांच बार की चैम्पियन ने आगामी टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम में स्टीव स्मिथ एवं डेविड वॉर्नर को भी जगह दी है।

IANS Reported by: IANS
Published on: April 24, 2019 16:03 IST
Australia World Cup Squad 2019 Cricket Australia David Warner Steve Smith- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE Australia World Cup Squad 2019 Cricket Australia David Warner Steve Smith

बेंगलोर। ऑस्ट्रेलिया को 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप के खिताब का दावेदार माना जा रहा है। पांच बार की चैम्पियन ने आगामी टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम में स्टीव स्मिथ एवं डेविड वॉर्नर को भी जगह दी है। हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस का कहना है कि इन दोनों खिलाड़ियों के आने से खिताब पर ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी और मजबूत हुई है। 

'क्रिकइंफो' ने स्टोइनिस के हवाले से बताया,"इससे टीम को बहुत फायदा होगा। पिछले तीन-चार महीनों में अन्य खिलाड़ियों ने भी आगे आकर जिम्मेदारी ली है और हमने लगातार जीत दर्ज की है।"

स्टोइनिस ने कहा,"मैं समझता हूं कि सभी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। आठ जीत और वो भी घर से बाहर, मैं समझता हूं कि यह हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है। हमें इसकी जरूरत थी। पिछले एक साल में हमने कई मुकाबले गंवाए। यह समय अच्छा है, मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी पर भरोसा करना शुरू कर दिया है और हमने एक टीम के रूप में भी बेहतरीन प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।"

स्टोइनिस फिलहाल, इंडियन प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 12वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेल रहे हैं। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच एक जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement