Saturday, April 27, 2024
Advertisement

दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 366 रन से हराया, किया क्लीन स्वीप

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को लंबे समय के बाद सीरीज जीत नसीब हुई। टीम ने श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: February 04, 2019 11:28 IST
Australian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Australian Cricket Team

भारत के खिलाफ अपने घर पर बुरी तरह से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को आखिरकार जीत नसीब हो ही गई और टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीद में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया। दूसरे टेस्ट मैच को मेजबान टीम  ने 366 रनों से अपने नाम कर लिया और इस जीत के साथ ही टीम ने सीरीज को 2-0 से जीत लिया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी थी और श्रीलंका को जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य दिया था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम का पहला विकेट महज 18 रनों पर ही गिर गया। अभी टीम के स्कोर में 2 रन ही जुड़े थे कि मेहमान टीम का दूसरा विकेट भी गिर गया और स्कोर 28 रन पर 2 विकेट हो गया। श्रीलंका के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा और पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी मिचेल स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी की।

स्टार्क के सामने श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पा रहा था और स्टार्क लगातार विकेट झटक रहे थे। आखिर में श्रीलंका की दूसरी पारी में 149 रनों पर सिमट गई और मेजबान टीम ने मुकाबला 366 रन से जीत लिया।

श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा (42) रन बनाए। वहीं, 7 खिलाड़ी दोहरे अंक को भी नहीं छू सके। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में स्टार्क ने 5, पैट कमिंस ने 3, झाए रिचर्डसन और मार्नस लैबुशेन ने 1-1 विकेट हासिल किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 534 पर घोषित कर दी थी और श्रीलंका की पहली पारी 215 रनों पर ढेर हो गई थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement