Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

Aus vs SA, 2nd ODI: जब 95 मीटर का छक्का लगाकर भी कैच हो गया बल्लेबाज, खुशी से नाचने लगे फैंस

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में रीजा हेंड्रिक्स ने 95 मीटर का छक्का लगाया। इस छक्के को बाउंड्री पर एक फैन ने कैच कर लिया और जमकर जश्न मनाया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 09, 2018 16:50 IST
Reeza Hendricks- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Reeza Hendricks

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में एक बल्लेबाज ने 95 मीटर का छक्का लगाया और इसके बावजूद को कैच कर लिया गया। भले ही आपको यकीन ना हो लेकिन ऐसा हुआ है। एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने झन्नाटेदार शॉट खेला और गेंद ने आसानी से बाउंड्री तक का सफर तय कर लिया। लेकिन बाउंड्री पर एक दर्शक ने उस गेंद को कैच कर लिया।

Highlights

  • ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे एडिलेड में खेला जा रहा है
  • ऑस्ट्रेलिया टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से पिछड़ रही है
  • ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है

छक्के की लंबाई 95 मीटर थी और जैसे ही उस छक्के को फैन ने कैच किया, वैसे ही वो उछल-उछल कर खुशी मनाने लगा। उस फैन के कैच को देखकर उसके आस-पास मौजूद दर्शक भी खुशियां मनाने लगे। जब हेंड्रिक्स के शॉट की लंबाई दिखाई गई तो वो 95 मीटर थी।

साफ है कि जैसे ही फैन ने उस छक्के को कैच में बदला, वैसे ही किसी खिलाड़ी की तरह इस तरह जश्न मनाने लगा जैसे कि हेंड्रिक्स उस कैच से आउट हो गए हों और ऑस्ट्रेलिया को विकेट मिल गया हो। आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 232 रनों का लक्ष्य रखा है।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरे मैच में ऐलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा (47), क्रिस लिन ने (44), एरन फिंच ने (41) रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगीसो रबाडा ने (4), ड्वेन प्रिटोरियस ने 3, डेल स्टेन ने 2 और लूंगी एलगिडी ने 1 विकेट हासिल किया। खबर लिखे जाने तक मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था और दक्षिण अफ्रीका ने व विकेट खोकर 194 रन बना लिए थे जबकि 4 ओवरों का खेल बाकी था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement