Friday, March 29, 2024
Advertisement

आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जोस बटलर ने ठोका शतक, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर की धुनाई

जोस बटलर ने सिर्फ 83 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रचा।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 21, 2018 13:14 IST
जोस बटलर- India TV Hindi
जोस बटलर

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और शानदार शतक ठोका। बटलर के शतक की खास बात ये रही कि उन्होंने ये शतक आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर लगाया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बटलर ने आते ही तेजी से रन बनाए। और देखते ही देखते उन्होंने शतक ठोक दिया। बटलर ने 83 गेंदों में 120.48 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 100 रनों की पारी खेली। बटलर ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े।

जड़ा सबसे धीमा शतक: बटलर का ये शतक 83 गेंदों में आया है जो कि उनके अब तक के वनडे करियर का सबसे धीमा शतक है। बटलर ने अब तक अपने करियर में 5 शतक लगाए हैं। इससे पहले बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में 46 गेंदों में, श्रीलंका के खिलाफ 2014 में 61 गेंदों में, न्यूजीलैंड के खिलाफ 2015 में 66 गेंदों में और दक्षिण अफ्रीका के खिलाप 2016 में 73 गेंदों में शतक लगाया था। 

वोक्स के साथ जोड़े 113* रन: इंग्लैंड की टीम एक समय मैच में संघर्ष करती नजर आ रही थी। लेकिन बटलर ने वोक्स के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए नाबाद 113 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम का स्कोर 302 तक पहुंचा दिया। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बटलर का ये पहला शतक है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement