Thursday, April 25, 2024
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एरॉन फिंच-मार्कस हैरिस ने तय कर दी भारत की हार! अब कैसे मिलेगी जीत

भारतीय टीम चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। लेकिन दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने कुछ ऐसा किया जिसने मेजबान टीम की जीत तय कर दी है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 14, 2018 12:08 IST
Aaron Finch and Marcus Harris- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Aaron Finch and Marcus Harris

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एरॉन फिंच और मार्कस हैरिस ने मेजबान टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की। इसके साथ ही दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम की जीत भी तय कर दी है। दरअसल, जब भी ऑस्ट्रेलिया को अपने घर पर पहले विकेट के लिए 100 या इससे ज्यादा रनों की शुरुआत मिली है तो इस दौरान सिर्फ 6 बार ही टीम हारी है। वहीं, साल 1996 के बाद ऐसा होने पर टीम सिर्फ एक बार ही हारी है।

1996 के बाद साल 2016 में पर्थ में ही डेविड वॉर्नर और शॉन मार्श ने पहले विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी की थी और उस मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी थी। वो मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था। लेकिन कुल मिलाकर जब भी धर पर ओपनर ऑस्ट्रेलिया को 100 से ज्यादा की शुरुआत दिलाते हैं टीम की जीत तय हो जाती है।

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज एरॉन फिंच और मार्कस हैरिस ने पहले विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की। दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए। फिंच हालांकि अर्धशतक बनाने के बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर रुक नहीं सके और (50) रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

दूसरा टेस्ट मैच पर्थ के नये स्टेडियम ऑप्टस में खेला जा रहा है। ये पहली बार है जब ऑप्टस में कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑप्टस स्टेडियम की क्षमता 60,000 दर्शकों की है। ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज में वापसी के लिहाज से ये मैच बेहद अहम है।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement