Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

कमिन्स, स्टार्क और हेजलवुड को पहले तीन वनडे में आराम दे सकता है ऑस्ट्रेलिया

 कमिन्स ने भारत के खिलाफ मेलबर्न में हाल में हुए बाक्सिंग डे टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: December 31, 2018 12:10 IST
कमिन्स, स्टार्क और...- India TV Hindi
कमिन्स, स्टार्क और हेजलवुड को पहले तीन वनडे में आराम दे सकता है ऑस्ट्रेलिया 

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के आगे के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए अपने तीन मुख्य तेज गेंदबाजों पैट कमिन्स, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को भारत के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों में आराम दे सकता है। कमिन्स ने भारत के खिलाफ मेलबर्न में हाल में हुए बाक्सिंग डे टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया और कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि 12 जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिये टीम का चयन आस्ट्रेलिया के लिये पहेली बना हुआ है। 

लैंगर ने कहा कि आस्ट्रेलिया को 2019 के व्यस्त कार्यक्रम से पहले अपनी टीम को फिट और तरोताजा बनाये रखना होगा। आस्ट्रेलिया को नये वर्ष में विश्व कप के अलावा एशेज में खेलना है और कोच ने संकेत दिये कि कमिन्स, स्टार्क और हेजलवुड को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला में विश्राम दिया जा सकता है। 

लैंगर ने ‘सिडनी मार्निंग हेरल्ड’ से कहा, ‘‘यह वास्तव में हमारे लिये बड़ी पहेली बना हुआ है कि हम अपने गेंदबाजों के कार्यभार को कैसे व्यवस्थित करें। उदाहरण के लिये हम उन्हें अगले तीन वनडे में नहीं उतारें ताकि वे अगले दो टेस्ट मैचों के लिये तरोताजा रहें। ’’ 

उन्होंने कमिन्स के बारे में कहा, ‘‘उसने बेहतरीन खेल दिखाया। वह लाजवाब था लेकिन आगे हमसे पूछा जाएगा कि उन्हें हर मैच में क्यों नहीं खिलाया जा रहा है। लेकिन अगर आप प्रत्येक मैच में खेलते हो तो फिर आपको अगले साल विश्व कप और एशेज में भी खेलना है हम इनके लिये उन्हें तरोताजा बनाये रखना चाहते हैं।’’ 

भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में 14 विकेट ले चुके कमिन्स इससे पहले चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला और पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाये थे। यह तेज गेंदबाज आस्ट्रेलिया के उन कई क्रिकेटरों में शामिल है जो व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के कारण 2019 आईपीएल में नहीं खेल रहा है।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement