Friday, April 26, 2024
Advertisement

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया अपनी टीम का ऐलान, बड़े खिलाड़ियों को दिया आराम

 विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को तीन टी20 मैचों की सीरीज 21 नवंबर से खेलनी है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: November 08, 2018 12:22 IST
एरॉन फिंच- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES एरॉन फिंच

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिये तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और स्पिनर नाथन लियोन को आराम दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टी20 17 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेलेगी जबकि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज 21 नवंबर से शुरू होगी। इन दोनों सीरीज के लिये ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को अपनी टीम घोषित की। 

जिन दूसरे खिलाड़ियों को आगे के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए आराम दिया गया है उनमें तेज गेंदबाज पीटर सिडल और ऑलराउंडर मिशेल मार्श भी शामिल हैं जबकि मार्कस स्टोइनिस और जैसन बेहरनडार्फ की टीम में वापसी हुई है। मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज को ध्यान में रखकर आराम दिया गया है। 

लैंगर ने कहा,‘‘हम जानते थे यूएई के दौरे के बाद हमें अपने घर में लंबे सत्र से गुजरना है तथा इसके बाद विश्व कप और एशेज खेलनी है, इसलिए हमें अपनी टी20 टीम और आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी के बीच सही संतुलन बनाना है।’’ 

स्टोइनिस और बेहरनडार्फ की वापसी के बारे में लैंगर ने कहा,‘‘मार्कस हाल में यूएई में टी20 में नहीं खेल पाया क्योंकि उसने गेंदबाजी करना शुरू नहीं किया था लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट है। जैसन बेहरनडार्फ ने भी पूरी फिटनेस हासिल करने के बाद टीम में जगह बनायी है।’’ 

निलंबित स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की सेवाओं के बिना ऑस्ट्रेलिया बुरे दौर से गुजर रहा है। वह पाकिस्तान से यूएई में टी20 सीरीज हार गया था और इसके बाद उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पर्थ में खेले गये पहले मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था। 

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम: आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी, एश्टन एगर, जेसन बेहरनडार्फ, नाथन कूल्टर-नाइल, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडरमाट, डी आर्सी शॉर्ट, बिली स्टैनलेक, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, एडम ज़म्पा। 

भारत की टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, खलील अहमद। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement