Friday, April 26, 2024
Advertisement

विश्व कप2015 : आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में, भारत से होगी भिड़ंत

एडिलेड: तीन बार के चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को एडिलेड ओवल में तीसरे क्वार्टर फाइनल में  पाकिस्तानी टीम को छह विकेट से हराकर आईसीसी विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल मे जगह बना ली है। अब उसका

IANS IANS
Updated on: March 24, 2015 18:03 IST
विश्व कप2015 :...- India TV Hindi
विश्व कप2015 : आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में, भारत से होगी भिड़ंत

एडिलेड: तीन बार के चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को एडिलेड ओवल में तीसरे क्वार्टर फाइनल में  पाकिस्तानी टीम को छह विकेट से हराकर आईसीसी विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल मे जगह बना ली है। अब उसका सामना मौजूदा चैम्पियन भारत से होगा। लगभग 55 हजार दर्शकों की मौजूदगी में पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे उसने स्टीवन स्मिथ (65), शेन वॉटसन (नाबाद 64) और ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 44) की शानदार पारियों की बदौलत 33.5 ओवर में ही चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारत ने गुरुवार को खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में बांग्लादेश को 109 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया है।

आस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को हासिल करने के प्रयास में एरान फिंच (2), डेविड वार्नर (24), माइकल क्लार्क (8) और स्मिथ के विकेट गंवाए। फिंच को 15 के कुल योग पर सोहेल खान ने पगबाधा आउट किया।

इसके बाद वार्नर और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े। वार्नर 49 के कुल योग पर वहाब रियाज की गेंद पर राहत अली के हाथों लपके गए। वार्नर ने 23 गेंदों पर तीन चौके लगाए।

वार्नर का स्थान लेने आए कप्तान क्लार्क को रियाज ने एक बाउंसर पर छकाया और फारवर्ड शॉर्टलेग पर शोएब मकसूद के हाथों कैच करा दिया। क्लार्क 11 गेंदों का सामना कर सके।

स्मिथ का विकेट 148 रनों पर गिरा। स्मिथ और वॉटसन के बीच चौथे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई, जिसने आस्ट्रेलिया को जीत तक ले जाने का काम किया। स्मिथ ने 69 गेंदों पर सात चौके लगाए।

इसके बाद वॉटसन ने मैक्सवेल के साथ पांचवें विकेट के लिए अजेय 68 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया। वॉटसन ने 66 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया। मैक्सवेल की 29 गेंदों की तेज पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं।

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रियाज ने दो विकेट लिए जबकि सोहेल खान और एहसान अली को एक-एक सफलता मिली है। पाकिस्तानी टीम ने इस मैच में बेहद खराब क्षेत्ररक्षण किया। उसने कई अहम मौकों पर कैच गिराए और मिसफील्डिंग भी की।

इससे पहले, मैन ऑफ द मैच चुने गए जोस हाजेलवुड (35-4) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बूते आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम को 49.5 ओवरों में 213 रनों पर आउट कर दिया।

उसके लिए हारिस सोहैल ने 41, कप्तान मिस्बाह उल हक ने 34, शोएब मकसूद ने 29, उमर अकमल ने 20, शाहिद अफरीदी ने 23 और वहाब रियाज ने 16 रन बनाए।

आस्ट्रेलिया की ओर से हाजेलवुड के अलावा ग्लिेन मैक्सवेल और मिशेल स्टार्क ने दो-दो सफलता हासिल की। मिशेल जानसन को एक सफलता मिली।

पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज-अहमद शहजाद (5) और सरफराज अहमद (10) 24 रन के कुल योग पर ही आउट हो गए थे लेकिन इसके बाद सोहेल और कप्तान मिस्बाह ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़कर पारी को सम्भालने का काम किया।

आम तौर पर संयम के साथ खेलने वाले मिस्बाह रन रेट में तेजी लाने के प्रयास में 97 के कुल योग पर मैक्सवेल की गेंद पर एरॉन फिंच के हाथों सीमा रेखा पर लपके गए। उन्होंने 59 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाए।

इसके बाद 112 के कुल योग पर हारिस का विकेट गिरा। अच्छा खेल रहे हारिस ने 57 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए। उमर मौके की नजाकत को भांपते हुए अपनी टीम के लिए योगदान नहीं दे सके और 124 रन के कुल योग पर आउट हुए।

अफरीदी और मकसूद ने छठे विकेट के लिए 34 रन जोड़े। अफरीदी 158 और मकसूद 188 के कुल योग पर आउट हुए। इसी योग पर स्टार्क ने वहाब को भी आउट किया। मकसूद और वहाब के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई।

सोहेल खान (4) का विकेट 195 और अहसान आदिल (15) का विकेट 213 रन के कुल योग पर गिरा। आदिल और छह रनों पर नाबाद लौटने वाले राहत अली ने अंतिम विकेट के लिए 18 रन जोड़े।

विश्व कप में आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने नौ मैच खेले हैं। पांच में आस्ट्रेलिया और चार में पाकिस्तान विजयी रहा है।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement