Saturday, April 20, 2024
Advertisement

AUS vs SL 2nd T20I : वॉर्नर और स्मिथ की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने लंका को 9 विकेट से दी मात

डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की अटूट 117 रन की साझेदारी के दम पर आज मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: October 30, 2019 17:54 IST
AUS vs SL 2nd T20I: Australia beat Lanka by 9 wickets with the help of Warner and Smith- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES AUS vs SL 2nd T20I: Australia beat Lanka by 9 wickets with the help of Warner and Smith

ब्रिस्बेन। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की अटूट 117 रन की साझेदारी के दम पर आज मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस दौरान वॉर्नर ने नाबाद 60 रन तो स्टीव स्मिथ ने नाबाद 53 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले लंका को 134 रन से मात दी थी। सीरीज का आखिरी मैच मेलबर्न में शुक्रवार को खेला जाएगा। 

ऑस्ट्रेलिया की कसी हुई गेंदबाजी के सामने श्रीलंका 19 ओवर में 117 पर ढेर हो गया जिसमें कुसाल परेरा ने सर्वाधिक 27 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया और इस तरह से 42 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली। 

फिंच को लसिथ मलिंगा ने विकेट के पीछे कैच कराया। वॉर्नर ने पिछले मैच में टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला शतक लगाया था और उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में नौ चौके लगाये। स्मिथ ने भी 2016 के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की तथा अपने शानदार ड्राइव और तेजी से रन चुराने की कला से दर्शकों का मनोरंजन किया। उनकी पारी में छह चौके शामिल हैं। 

इससे पहले श्रीलंकाई बल्लेबाजी शुरू में लड़खड़ा गयी। मलिंगा ने पहले मैच में हार के बाद अपने खिलाड़ियों से जज्बा दिखाने की अपील की थी , लेकिन मिशेल स्टार्क की जगह लिये गये बिली स्टेनलेक, एस्टन एगर, एडम जंपा और पैट कमिन्स ने दो-दो विकेट लेकर फिर से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को नहीं चलने दिया।

ऑस्ट्रेलिया को दूसरे ओवर में ही पहली सफलता मिली जब कुसाल मेंडिस (1) रन आउट हो गये। उन्हें आउट करवाने वाले धनुष्का गुणतिलका (21) ने स्टेनलेक पर छक्का जमाया और इसी तेज गेंदबाज ने उन्हें बोल्ड कर दिया।

स्पिनर एगर ने इसके बाद अविष्का फर्नांडो (17) को पवेलियन भेजा। निरोशन डिकवेला (पांच) को कमिन्स ने पवेलियन भेजा जबकि परेरा ने एगर की गेंद अपने विकेटों में खेली। दासुन शनाका केवल एक रन बनाकर स्टेनलेक की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स केरी को कैच दे बैठे। वाहिंदु हसरंगा, इसुरू उदाना और लक्षण संदाकन ने 10-10 जबकि मलिंगा ने 9 रन का योगदान दिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement