Friday, April 19, 2024
Advertisement

AUS vs NZ, 1st Test Day 3: टिम साउदी के शानदार प्रदर्शन के बावजूद बैकफुट पर है न्यूजीलैंड, बड़े बढ़त की ओर ऑस्ट्रेलिया

डे नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में महज 167 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। पहली पारी में मेजबान टीम मे 416 रन बनाए थे।

IANS Edited by: IANS
Published on: December 14, 2019 19:33 IST
Australia vs New Zealand, Aus vs NZ, David warner, steve smith Australia,new zealand,cricket- India TV Hindi
Image Source : AP Australia vs New Zealand

न्यूजीलैंड के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में महज 167 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी है। हालांकि इसके बावजूद मेजबान ऑस्ट्रेलिया मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है और उसने अपनी बढ़त को 417 रनों तक पहुंचा दिया है। इसका कारण न्यूजीलैंड का पहली पारी में सिर्फ 166 रनों पर सिमट जाना रहा। 

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए थे लेकिन न्यूजीलैंड को सस्ते में समेट 250 रनों की बढ़त ले ली थी। ऑस्ट्रेलिया चाहती तो किवी टीम को फॉलोऑन दे सकती थी लेकिन उसने अपनी दूसरी पारी खेलने का फैसला किया।

ओपनर बल्लेबाज जोए बर्न्‍स तो 53 रन बनाने में सफल रहे लेकिन डेविड वार्नर को साउदी ने 44 के कुल स्कोर पर आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। पहली पारी में शतक जमाने वाले मार्नस लाबुशाने ने बर्न्‍स के साथ दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। नील वेग्नर ने लाबुशाने की 81 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से खेली गई 50 रनों की पारी का अंत किया।

कुछ देर बाद साउदी ने बर्न्‍स को भी आउट कर दिया। यहां से ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (16), ट्रेविस हेड (5), और कप्तान टिम पेन (0) के विकेट जल्दी खो दिए। दिन का खेल खत्म होने तक मैथ्यू वेड आठ और पैट कमिंस एक रन बनाकर खेल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कुल 4 बल्लेबाजों का शिकार किया जबकि नील वेग्नर ने दो विकेट लिए।

इससे पहले, किवी टीम ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 109 रनों के साथ की। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज रॉस टेलर अपने खाते में 14 रन जोड़ कर पवेलियन लौट लिए। उन्होंने 134 गेंदों की पारी में नौ विकेट खोकर 80 रन बनाए। निचले क्रम में कोलिन डी ग्रांडहोम ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। उन्होंने 23 रन बना बनाए। टीम को ऑल आउट होने में ज्यादा देर नहीं लगी और दूसरे दिन वह अपने खाते में 57 रन ही जोड़ सकी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने छह विकेट लिए। नाथन लॉयन ने दो, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और लाबुशाने को एक-एक विकेट मिला।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement