Friday, March 29, 2024
Advertisement

Asia Cup Qualifiers: पहले दिन नेपाल उलटफेर का शिकार, ओमान, मलेशिया और यूएई ने जीते मैच

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 29, 2018 17:36 IST
Asia Cup Qualifiers 2018- India TV Hindi
Image Source : ICC Asia Cup Qualifiers 2018

मलेशिया में एशिया कप 2018 क्वालीफायर्स की शुरुआत हो चुकी है और ये टूर्नामेंट 6 सितंबर तक खेला जाएगा। 6 देशों के इस टूर्नामेंट को जो भी टीम जीतेगी वो एशिया कप में खेलेगी। पहले दिन तीन टीमों के बीच मैच खेले गए और नेपाल की टीम को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। आइए आपको बताते हैं कि पहले दिन किन-किन देशों के बीच मैच हुए और क्या रहे मैचों के नतीजे।

ओमान ने नेपाल को हराया: ओमान की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए नेपाल को 7 विकेट से हरा दिया। नेपाल की टीम ने ओमान के सामने जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे ओमान ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओमान की तरफ से खवर अली ने 84, जीशन मकसूद ने नाबाद 45 रनों की पारी खेली। इससे पहले नेपाल ने 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए थे। नेपाल की तरफ से सागर पुन ने 83, ग्यानेंद्र माला ने 45 रनों की पारी खेली।

मलेशिया ने हॉन्गकॉन्ग को हराया: एशिया कप क्वालीफायर्स की मेजबानी कर रही मलेशिया ने भी उलटफेर करते हुए हॉन्गकॉन्ग को ढेर कर दिया। हॉन्गकॉन्ग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य रखा था। हॉन्गकॉन्ग की तरफ से बाबर हायत ने 58 रनों की पारी खेली। जवाब में मेजबान टीम ने 42.5 ओवरों में 7 विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। मलेशिा की तरफ से शफीक शरीफ ने 49 रन बनाए।

यूएई ने सिंगापुर को हराया: तीसरे मैच में यूएई ने सिंगापुर को बुरी तरह से हरा दिया। यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 312 रन बनाए और सिंगापुर के सामने जीत के लिए 313 रनों का लक्ष्य रखा। यूएई की तरफ से अशफाक अहमद ने 64, चिराग सूरी ने 111, शाइमन अनवर ने 75 रनों की पारी खेली। जवाब में सिंगापुर की टीम 25.4 ओवरों में 97 रनों पर ही सिमट गई और मैच 215 रनों से हार गई। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement