Friday, March 29, 2024
Advertisement

एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने खेला माइंड गेम, कहा- पिछली हार को देखते हुए दबाव में होगा भारत

पिछले साल चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगी।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: September 06, 2018 23:26 IST
हसन अली- India TV Hindi
Image Source : GETTY हसन अली

लाहौर। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने कहा कि आगामी एशिया कप में दबाव चिर प्रतिद्वंद्वी भारत पर होगा क्योंकि पिछले साल उसे चैम्पियंस लीग के फाइनल में उनसे हार का सामना करना पड़ा था। 

पिछले साल चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगी। फाइनल में हसन ने तीन विकेट झटके थे जिससे पाकिस्तान की टीम 180 रन से जीतने में सफल रही थी। 

पाकिस्तान एशिया कप में दो बार भारत से भिड़ेगा और अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो दोनों के बीच तीन बार भिड़ंत होगी। हसन ने कहा, ‘‘हम अभी अपने शीर्ष पर हैं। वे (भारत) पिछली हार के बाद दबाव में होंगे। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘संयुक्त अरब अमीरात में परिस्थितियां हमारे अनुकूल हैं, हमें घरेलू स्थितियों का फायदा मिलेगा क्योंकि हम यहां लंबे समय से खेल रहे हैं और हम जानते हैं कि यहां के हालात का इस्तेमाल कैसे किया जाये। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement