Friday, April 19, 2024
Advertisement

एशेज सिरीज़ के लिए स्टोक्स का चयन ईसीबी के लिए मुश्किल: टेलर

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के निदेशक मार्क टेलर का कहना है कि ब्रिस्टल मामले के कारण एशेज सिरीज़ के लिए अपने अनुभवी खिलाड़ी बेन स्टोक्स का चयन कर पाना इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के लिए बेहद मुश्किल होगा।

IANS Reported by: IANS
Published on: October 20, 2017 18:45 IST
Ben Stokes- India TV Hindi
Ben Stokes

लंदन: क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के निदेशक मार्क टेलर का कहना है कि ब्रिस्टल मामले के कारण एशेज सिरीज़ के लिए अपने अनुभवी खिलाड़ी बेन स्टोक्स का चयन कर पाना इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के लिए बेहद मुश्किल होगा। ब्रिस्टल मामले से जुड़े वीडियो के जारी होने के बाद स्टोक्स विवादों से घिर गए हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टोक्स की शक्ल-सूरत का व्यक्ति दो लोगों पर घूंसे बरसा रहा है।

चैनल नाइन को दिए एक बयान में टेलर ने कहा, "मुझे लगता है कि ईसीबी के लिए स्टोक्स को एशेज सिरीज़ के लिए आस्ट्रेलिया भेज पाना मुश्किल होगा। लेकिन, इसके साथ ही मैं साफ कर दूं कि स्टोक्स से जुड़े मामले में मैं निर्णय देने वाला रवैया नहीं आपनाऊंगा, क्योंकि मुझे इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है।"

टेलर ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि इस समय कितनी उथल-पुथल मची हुई है, लेकिन उन्हें लगता है कि वीडियो का सबूत इंग्लिश बोर्ड के लिए स्टोक्स को टीम में शामिल कर पाने का फैसला करना और भी मुश्किल कर देगा।

स्टोक्स को एशेज सिरीज़ के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था, लेकिन ब्रिस्टल मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद उनका नाम टीम से हटा दिया गया और उनके स्थान पर इंग्लैंड टीम में स्टीवन फिन को शामिल कर लिया गया। स्टोक्स हालांकि, पूरी तरह से एशेज सिरीज़ से बाहर नहीं हुए हैं। 

बोर्ड की ओर से जारी बयान के अनुसार, ब्रिस्टल मामले की जांच पुलिस द्वारा पूरी किए जाने तक स्टोक्स को राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिलेगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement