Saturday, April 20, 2024
Advertisement

ऑल स्टार्स सीरीज: वार्न्‍स वॉरियर्स ने सचिन्स ब्लास्टर्स को 6 विकेट से हराया

न्यूयार्क: शेन वार्न के नेतृत्व वाली वार्न्‍स वॉरियर्स टीम ने शनिवार को खेले गए ऑल स्टार्स टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में सचिन्स ब्लास्टर्स टीम को छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ वार्न की

IANS IANS
Updated on: November 09, 2015 8:54 IST
वार्न्‍स वॉरियर्स ने...- India TV Hindi
वार्न्‍स वॉरियर्स ने सचिन्स ब्लास्टर्स को 6 विकेट से

न्यूयार्क: शेन वार्न के नेतृत्व वाली वार्न्‍स वॉरियर्स टीम ने शनिवार को खेले गए ऑल स्टार्स टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में सचिन्स ब्लास्टर्स टीम को छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ वार्न की टीम ने तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सचिन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 140 रन बनाए। इसमें वीरेंद्र सहवाग के 55, सचिन के 26, माहेला जयवर्धने के 18 रन शामिल हैं।

सचिन और सहवाग ने पुराने अंदाज में खेलते हुए पहले विकेट के लिए आठ ओवरों में 85 रन जोड़े। सहवाग ने 22 गेंदों का सामना कर तीन चौके और छह छक्के लगाए। सचिन ने 27 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया।

वार्न की टीम की ओर से खुद कप्तान ने चार ओवरों में 20 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा एंड्रयू सायमंड्स ने दो ओवरों में 15 रन देकर तीन विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी वार्न की टीम ने 17.2 ओवरों में चार विकेट पर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया। रिकी पोंटिंग 38 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 48 रन बनाकर नाबाद लौटे।

कुमार संगकारा ने 29 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। इसके अलावा जोंटी रोड्स 20 रनों पर नाबाद लौटे। रोड्स ने 14 गेंदों पर तीन छक्के लगाए। जैक्स कैलिस ने भी 13 रन बनाए।

वार्न को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच 11 नवम्बर को ह्यूस्टन में खेला जाएगा।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement