Friday, April 19, 2024
Advertisement

वेस्टइंडीज के लाजवाब खेल के बाद बोले ऐलेस्टर कुक,"किस्मत वेस्टइंडीज के साथ है"

पूर्व टेस्ट बल्लेबाज एलिस्टर कुक का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 187 रनों पर आउट होने के बाद भी इंग्लैंड की टीम मैच में बनी हुई है।

IANS Reported by: IANS
Updated on: February 01, 2019 15:56 IST
Alastair Cook- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE Alastair Cook

एंटीगुआ। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज एलिस्टर कुक का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 187 रनों पर आउट होने के बाद भी इंग्लैंड की टीम मैच में बनी हुई है। इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में विंडीज के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। उम्मीद थी कि वह दूसरे मैच में दमदार वापसी करेगी, लेकिन दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उसके बल्लेबाज पूरी तरह से विफल रहे।

बीबीसी ने कुक के हवाले से लिखा है,"किस्मत वेस्टइंडीज के साथ है। अगर यह बदलती है तो मैच भी बड़ी जल्दी बदलेगा। इंग्लैंड के चरित्र की यह असली परीक्षा है।"

कुक ने बारबाडोस में खेले गए पहले मैच को लेकर कहा,"बारबाडोस में काफी बुरा हुआ था, लेकिन आज उन्होंने उस तरह की बल्लेबाजी नहीं की। वेस्टइंडीज के लिए टॉस जीतना अच्छा रहा। इस विकेट पर पहले दो और तीन घंटे जितना बाउंस था, उतना मैंने कभी टेस्ट मैच के पहले दिन नहीं देखा।"

दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में मोइन अली ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 52 और बेन फोक्स ने 35 रन बनाए।

विंडीज के लिए केमर रोच ने चार, शेनन गैब्रिएल ने तीन, अल्जारी जोसेफ ने दो और कप्तान जेसन होल्डर ने एक विकेट लिए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement