Friday, April 19, 2024
Advertisement

एलिस्टर कुक को उम्मीद कि जेम्स एंडरसन इसी तरह बल्लेबाजों पर खौफ बनकर टूटते रहेंगे

जेम्स एंडरसन अब दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 12, 2018 14:02 IST
Alastair Cook, James Anderson and Jonny Bairstow- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Alastair Cook, James Anderson and Jonny Bairstow

टेस्ट इतिहास का सबसे सफल तेज गेंदबाज बनने पर जेम्स एंडरसन की सराहना करते हुए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने उम्मीद जताई कि वो देश के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करते रहेंगे और बल्लेबाजों को आतंकित करते रहेंगे। एंडरसन ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा को पीछे छोड़कर टेस्ट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज बने। उनके नाम पर अब 564 विकेट दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनसे ज्यादा विकेट अब सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और अनिल कुंबले (619) ने चटकाए हैं। रूट ने कहा, ‘‘जिम्मी ने जो हासिल किया और अब भी वो जो हासिल करने में सक्षम है, वो वाकई शानदार है। वो काफी प्रतिबद्ध लगते हैं। और जब वो इस तरह के मूड में होते हैं तो आप उनसे जितनी चाहे उतनी गेंदबाजी करा सकते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘उनके लिए मैकग्रा की लीग में शामिल होना और अब दो बड़े स्पिनरों का पीछा करना बेहतरीन है। मुझे लगता है कि सबसे रोमांचक चीज ये है कि वो अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहे हैं और मैं देख सकता हूं कि वो अब भी इसे काफी आगे ले जा सकते हैं।’’ रूट ने कहा, ‘‘उम्मीद करता हूं कि भविष्य में भी कई सीरीज होंगी जहां वो आक्रमण की अगुआई करेंगे और बल्लेबाजों को आतंकित करना जारी रखेंगे।’’ 

एंडरसन ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में आखिरी विकेट चटकाया जिससे इंग्लैंड ने टेस्ट में 118 रन की जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की। रूट ने कहा कि दुनिया की नंबर एक टीम भारत के खिलाफ सीरीज जीतना दर्शाता है कि इंग्लैंड आगे बढ़ रहा है और उन्होंने उम्मीद जताई कि टेस्ट टीम श्रीलंका और वेस्टइंडीज के सर्दियों में होने वाले दौरे के दौरान एकदिवसीय टीम के नक्शेकदम पर चलते हुए अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने में सफल रहेगी। 

लोकेश राहुल और ऋषभ पंत ने शतक जड़े और छठे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी करके ड्रॉ और भारत की उलटफेर भरी जीत की उम्मीद जताई। राहुल हालांकि आदिल राशिद की बेहतरीन लेग स्पिन पर बोल्ड हो गए जिसके बाद भारतीय पारी को सिमटने में अधिक देर नहीं लगी। रूट ने कहा, ‘‘वो बेहतरीन गेंद थी। राशिद में ऐसा करने की क्षमता है, यही कारण है कि वो टीम में हैं।’’ 

इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ‘‘वो दोनों (राहुल और पंत) बीच के सत्र में जिस तरह खेले उसके लिए उन्हें श्रेय जाता है, उन्होंने हमारे लिए मुश्किलें पैदा कीं। जब हम चाय के लिए लौटे तो तीनों नतीजे संभव थे- जो दर्शाता है कि टेस्ट क्रिकेट काफी अच्छी स्थिति में है।’’ एंडरसन के 564 विकेट के अलावा एलिस्टर कुक ने 33वें टेस्ट शतक के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत किया और रूट ने कहा कि ये सीरीज का शानदार अंतर रहा। 

रूट ने कहा, ‘‘एलिस्टर का इस अंदाज में जाना और जिम्मी का मैच खत्म करना इन दोनों खिलाड़ियों के लिए शानदार है जो दोनों काफी करीबी मित्र हैं। उन्हें एक दूसरे के साथ खेलने की कमी खलेगी।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement