Sunday, May 05, 2024
Advertisement

विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद रहाणे ने आलचकों के लिए कही ये बड़ी बात

रहाणे ने कहा, ‘‘मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं क्योंकि मैंने शुरू में काफी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि शतक लगाने से पहले टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाना जरूरी था।’’

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: August 27, 2019 13:27 IST
Ajinkya Rahane- India TV Hindi
Image Source : AP Ajinkya Rahane

नार्थ साउंड। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि पिछले दो साल में शतक नहीं लगा पाने के लिये हो रही आलोचनाओं को नजरअंदाज करने के लिये उन्होंने अच्छे प्रयास किये। रहाणे पहले टेस्ट मैच से पूर्व खराब फॉर्म में चल रहे थे लेकिन उन्होंने भारत की 318 रन से जीत में 81 और 102 रन बनाकर आलोचनाओं को करारा जवाब दिया।

रहाणे ने बीसीसीआई़.टीवी पर मुंबई के अपने साथी रोहित शर्मा से कहा,‘‘मैं कोशिश करता हूं कि मैं आलोचनाओं पर ध्यान नहीं दूं। ये अवांछित चीजें हैं जिन पर मेरा नियंत्रण नहीं है। जब आप शतक लगाते हो आपको हमेशा खुशी होती है।’’

उन्होंने आगे कहा,‘‘मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं क्योंकि मैंने शुरू में काफी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि शतक लगाने से पहले टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाना जरूरी था।’’

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से जमैका में खेला जाएगा। जिसमें एक बार फिर रहाणे से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement