Sunday, May 05, 2024
Advertisement

मुंबई की रणजी टीम में शामिल हुए अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ

41 बार की घरेलू चैंपियन टीम मुंबई 9 दिसंबर से वड़ोदरा में बड़ौदा के खिलाफ 2019-20 रणजी ट्रॉफी सीज़न का पहला मैच खेलेगी।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 03, 2019 12:55 IST
Ajinkya Rahane- India TV Hindi
Image Source : AP IMAGE Ajinkya Rahane

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक मारने वाले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मुंबई की रणजी टीम में शामिल किया गया है। जबकि टीम का कप्तान सूर्य कुमार यादव को चुना गया है। 

मिलिंद रेगे के नेतृत्व वाली चयन समिति ने अधिकारिक रूप से सोमवार को इस बात की जानकारी दी कि अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों बड़ौदा के खिलाफ होने वाले पहले मैच में टीम का हिस्सा रहेंगे। 

41 बार की घरेलू चैंपियन टीम मुंबई 9 दिसंबर से वड़ोदरा में बड़ौदा के खिलाफ 2019-20 रणजी ट्रॉफी सीज़न का पहला मैच खेलेगी। टीम का नेतृत्व बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं, जिसमें अनुभवी विकेटकीपर आदित्य तारे उपकप्तान हैं।

राष्ट्रीय टीम में होने के कारण श्रेयस अय्यर और शिवम् दुबे को टीम में नहीं चुना गया है। इस तरह भारतीय टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के पास न्यूजीलैंड जाने से पहले रणजी ट्रॉफी में हाथ खोलने का सुनहरा अवसर है। जबकि दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए भी वापसी करने के लिहाज से रणजी ट्रॉफी सबसे शानदार मौका है। 

सूत्रों के अनुसार मुंबई टीम के शानदार बल्लेबाज सिद्धेश लाड इस शुक्रवार को शादी करने वाले हैं जिसके चलते वो पहले मैच में टीम में नहीं खेल पाएंगे। 

मुंबई टीम इस प्रकार है:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), आदित्य तारे (उपकप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, जय बिस्सा, शुभम रंजन, आकाश पारकर, सरफराज खान, शम्स मुलानी, विनायक भोईर, शशांक अत्तारडे, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी और एकनाथ केरकर।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement