Friday, April 19, 2024
Advertisement

बीसीसीआई के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी आईसीसी के कैलेंडर पर जताई चिंता

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) को लेकर बीसीसीआई की चिंताओं पर सहमति जताते हुए कहा है कि इससे द्वपक्षीय मुकाबले प्रभावित हो सकते हैं। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 26, 2019 17:35 IST
ICC- India TV Hindi
Image Source : ICC बीसीसीआई के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी आईसीसी के कैलेंडर पर जताई चिंता

मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) को लेकर बीसीसीआई की चिंताओं पर सहमति जताते हुए कहा है कि इससे द्वपक्षीय मुकाबले प्रभावित हो सकते हैं। इस भविष्य दौरा कार्यक्रम (2023-2031) में हर साल आईसीसी का एक टूर्नामेंट प्रस्तावित है लेकिन सीए द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखलाओं पर समझौता नहीं करना चाहता है।

इस महीने दुबई में हुई आईसीसी की बैठक में यह कहा गया था कि कार्यकारी परिषद के सदस्य सैद्धांतिक रूप से मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मनु साहनी के उस विचार से सहमत है जो आठ साल के लिए प्रसारण अधिकार बेचने के बारे में है। बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने आईसीसी के इस फैसले पर चिंता जताते हुए कहा था कि भारतीय बोर्ड इससे सहमत नहीं है।

सीए के मुख्य कार्यकारी केविन रोबर्ट्स ने भी माना कि आईसीसी की इस योजना का बीसीसीआई समर्थन करेगा। रोबर्ट्स ने एसईएन रेडियो से कहा, ‘‘आईसीसी के टूर्नामेंटों का कार्यक्रम ऐसा है जिस पर अभी और आने वाले महीने में निश्चित तौर पर चर्चा होगी।’’

अगले आठ साल के कार्यक्रम में चार टी20 विश्व कप के अलावा दो एकदिवसीय विश्व कप का आयोजन शामिल है और रोबर्ट्स का मानना है कि अगर इस में चैम्पियन्स ट्राफी की तरह का टूर्नामेंट जोड़ा जाता है तो इसका असर आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप पर पड़ेगा।

रोबर्ट्स ने कह, ‘‘हमें विश्व कप के साथ दो विश्व कप के बीच खेले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के बीच सामांजस्य बिठाना होगा। इसके साथ ही बीबीएल और आईपीएल जैसे घरेलू लीग टूर्नामेंटों को भी भविष्य में बढ़ने का मौका मिलना चाहिए।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement