Friday, April 26, 2024
Advertisement

ये हैं बीते 50 साल के 5 बाएं हाथ के महान बल्लेबाज़

नयी दिल्ली: क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ कम ही देखने को मिलते हैं लेकिन ब्रायन लारा से लेकर नील हार्वे तक कुछ ऐसे बल्लेबाज़ हुए हैं जिन्होंने न सिर्फ इस खेल में अपनी छाप

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: August 17, 2015 13:32 IST
ये हैं  5 बाएं हाथ के...- India TV Hindi
ये हैं 5 बाएं हाथ के महान बल्लेबाज़

नयी दिल्ली: क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ कम ही देखने को मिलते हैं लेकिन ब्रायन लारा से लेकर नील हार्वे तक कुछ ऐसे बल्लेबाज़ हुए हैं जिन्होंने न सिर्फ इस खेल में अपनी छाप छोड़ी बल्कि बैटिंग की अपनी अनोखी स्टाइल की वजह से क्रिकेट प्रेमियों के चहेते थे।

क्रिकेट में दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों का दबदबा रहा है लेकिन इन बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों ने बैटिंग के तय नियमों को ताक पर रखकर अपनी ही स्टाइल इजाद की और छा गए।

आईये हम यहां आपको मिलाते हैं ऐसे ही पांच बाएं हाथ के पांच बल्लेबाज़ों से जिन्होंने बैटिंग की परिभाषा ही बदल दी।

Brian Lara

ब्रायन लारा

वेस्ट इंडीज़ के ब्रायन लारा के बारे में खुद रिकार्ड बुक बोलती है लेकिन ये कितने महान बल्लेबाज़ थे ये जानने के लिए आपको उन्हें बैटिंग करते देखना होगा।

लारा एकमात्र बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी, डबल सेंचुरी, तिहरा शतक और चौगुना शतक लगाया है। लारा ने प्रथम श्रेणी के एक मैच में एक पारी में पांच सौ से भी ज़्यादा रन बनाए हैं।

लारा के शॉट देखते ही बनते थे और उन्हें अच्छी बॉल को भी सीमा रेखा के पार पहुंचाने की ग़ज़ब की कला आती थी।

उनका बैटिंग के लिए खड़े होने का अंदाज़ भी दूसरों से जुदा था। उनका बैकलिफ़्ट बहुत था लेकिन उनका बल्ला बिजली की गति से बॉल पर वार करता था।

लारा ने 131 टेस्ट में 11953 रन बनाए हैं और विशव कप 2007 के बाद वह रिटायर हो गए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement