Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

टेस्ट क्रिकेट के 4 ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने तूफानी पारी खेल जड़े तेज शतक, जाने कौन है सबसे आगे

टी20, वनडे में रनों की वर्षा करने वाले हम उन चार बल्लेबाज के बारे में बताएंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ कर इतिहास रच डाला।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 16, 2019 13:47 IST
Brendon Macullum- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE Brendon Macullum

क्रिकेट के विलुप्त होते असली खेल 'टेस्ट क्रिके'ट को जिंदा रखने के लिए आईसीसी ने कई बड़े और नए कदम उठाए हैं। जिसमें आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप प्रमुख है। इस चैम्पियनशिप के आने से सुस्त पड़े टेस्ट क्रिकेट के फोर्मेट में थोडा तेजी देखने को मिली है। इतना ही नहीं खिलाड़ियों के अंदर भी मैच जीतने की ललक में तेजी देखी गई है। जिसके चलते बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दमखम देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में हम आपको टेस्ट क्रिकेट में रोमांच पैदा करने वाले ऐसे चार बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट में भी दर्शकों का दिल जीता। 

जी हाँ टी20, वनडे में रनों की वर्षा करने वाले हम उन चार बल्लेबाज के बारे में बताएंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 60 से भी कम गेंदों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ कर इतिहास रच डाला। जिसमें सबसे आगे 54 गेंदों में शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम हैं।  

1.) ब्रेंडन मैकुलम 

टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम, भारत के वीरेंद्र सहवाग, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल जैसे धाकड़ और तूफानी बल्लेबाजों ने ओपनिंग की परिभाषा बदलकर रख दी। इन्होने शुरू में ही गेंदबाजों पर वनडे क्रिकेट के अंदाज में प्रहार करना शुरू किया और टेस्ट क्रिकेट को एक नए आयाम पर पहुंचाया। मैकुलम को टेस्ट करियर में ऐसी ही एक शानदार पारी के लिए याद रखा जाता है जिसमें उन्होंने वर्ष 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया था। मैकलम का ये रिकॉर्ड पिछले कई सालों से अटूट है। मैकलम इस मैच की पहली पारी में 79 गेंदों पर 183 की स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में मैकलम ने 21 चौके और 6 छक्के भी जड़े थे।

2.) मिस्बाह उल हक 
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और वर्तमान में टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में 56 गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में तेज तर्रार पारी खेलकर शतक जड़ा था। इसके बाद मिस्बाह ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलकर संन्यास ले लिया था। दूसरी पारी में मिस्बाह शतक बना कर 101 रन पर नाबाद रहे, इसके साथ ही पाक टीम ने इस मैच में 365 रन से जीत अपने नाम की थी, आखिरी में मिस्बाह को 'मैन ऑफ़ द मैच' के ख़िताब से नवाजा गया था।

3.) एडम गिलक्रिस्ट
एक समय ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे घातक हुआ करती थी। उस समय टीम में मैथ्यू हेडन, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ, और मार्क वॉ जैसे धाकड़ बल्लेबाज हुआ करते थे। जिसमें गिलक्रिस्ट को उनकी टेस्ट क्रिकेट में इस तूफानी पारी के लिए हमेशा याद रखा जाता है। गिलक्रिस्ट ने वर्ष 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए मैच की दूसरी पारी में 57 गेंदों पर 172 के स्ट्राइक रेट से अपना टेस्ट शतक पूरा किया था। जिसमें गिलक्रिस्ट ने 12 चौके और 4 छक्के लगाये थे।

4.) विवियन रिचर्ड्स
जब भी बात बल्लेबाजी की हो और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स का जिक्र ना ही भला कैसे हो सकता है। सर विव ने वर्ष 1984 में इंग्लैंड की टीम के विरुद्ध 56 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया था इस पारी में 7 चौके व 7 छक्के शामिल थे, इसके साथ ही उस समय यह शतक सबसे तेज बनने वालों शतकों में से एक था। वेस्टइंडीज ने इस मैच में इंग्लैंड को 240 रनों से अपने नाम किया था। इस खिलाडी ने टेस्ट में अपने करियर की शुरुआत 1974 में जबकि अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 1991 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement