Thursday, April 25, 2024
Advertisement

वेस्टइंडीज के कोच ने बताया कैसे भारतीय स्पिनर्स के सामने सफल हुए रोस्टन चेज

वेस्टइंडीज के मुख्य कोच स्टुअर्ट लॉ ने कहा कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज के जुझारू जज्बे में रोस्टन चेज का घरेलू मैदान पर स्पिनरों का डटकर सामना करने का अनुभव अहम साबित हुआ।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 12, 2018 22:31 IST
रोस्टन चेस- India TV Hindi
Image Source : AP रोस्टन चेस

हैदराबाद। वेस्टइंडीज के मुख्य कोच स्टुअर्ट लॉ ने कहा कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज के जुझारू जज्बे में रोस्टन चेज का घरेलू मैदान पर स्पिनरों का डटकर सामना करने का अनुभव अहम साबित हुआ।

चेज स्टंप तक 98 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे, जिससे वेस्टइंडीज ने सात विकेट गंवाकर 295 रन बना लिये थे। लॉ ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह स्पिन को बखूबी समझता है। वे घरेलू क्रिकेट में कैरेबियाई सरजमीं पर स्पिनरों का काफी सामना करते हैं। ’’ 

चेज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वह क्रिकेट के मैदान पर डटकर सामना करना पसंद करता है। वह स्पिन खेलने का लुत्फ उठाता है। उसने तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी कड़ी मेहनत की है और यह अब कमजोरी नहीं रह गयी है। अब यह मजबूती बननी शुरू हो गयी है। ’’ 

चेज ने जमैका में भारत के खिलाफ 2016 में हुए टेस्ट मैच में पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया था। उसने अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन को छह घंटे तक हताश किया और अपनी टीम को ड्रा कराने में मदद की। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement