Friday, April 26, 2024
Advertisement

13 छक्के 140 रन, फिर भी श्रीलंका को नहीं जिता सके थिसारा परेरा, मिली सीरीज में दूसरी हार

थिसारा परेरा (140 रन) की करियर की पहली शतकीय पारी के बावजूद भी न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में शनिवार को यहां श्रीलंका को 21 रन से शिकस्त देकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। 

IANS Reported by: IANS
Published on: January 05, 2019 16:12 IST
Thisara Perera- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Thisara Perera

माउंट मौनगानुई। थिसारा परेरा (140 रन) की करियर की पहली शतकीय पारी के बावजूद भी न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में शनिवार को यहां श्रीलंका को 21 रन से शिकस्त देकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। 

जीत के लिए 320 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 128 रन पर सातवां विकेट गंवा दिया था लेकिन परेरा 74 गेंद की आतिशी पारी में 140 रन बनाकर टीम को मैच में वापस ले आये। परेरा आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे जिससे टीम 46.2 ओवर में 298 रन पर आउट हो गयी।

 
उन्होंने 57 गेंद में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया जो श्रीलंका के लिए तीसरा सबसे तेज शतक है। उनसे कम गेंद में सनत जयसूर्या ने दो बार 48 और 55 गेंद में शतक लगाया है।
 
परेरा ने 45वें ओवर में दो और 46वें ओवर में चार छक्के जड़े। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और 13 छक्के लगाये। मैन ऑफ द मैच परेरा के अलावा धनुष्का गुणतिलक ने 73 गेंद में 71 रन की पारी खेली।

न्यूजीलैंड की ओर से ईश सोढ़ी ने तीन जबकि जेम्स नीशाम और मैट हेनरी ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो (87), रोस टेलर (90) और नीशाम (64) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में सात विकेट पर 319 रन बनाये। तीनों बल्लेबाज रन आउट हुए। इनके अलावा विकेटकीपर टिम शिफर्ट (22) भी रन आउट हुए। श्रीलंका के लिए कप्तान लसिथ मलिंगा ने दो और नुआन प्रदीप ने एक विकेट लिया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement