Friday, March 29, 2024
Advertisement

ये 11 दिग्गज हैं सहवाग की बैटिंग के कायल

नयी दिल्ली: क्रिकेट के खेल में अगj विवियन रिचर्डस के बाद कोई ऐसा बैट्समैन हुआ है जो बॉलर की बेरहमी से पिटाई करे तो वो है वीरेंद्र सहवाग जिन्होंने मंगलवार को डेढ़ दशक तक क्रिकेट

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: October 20, 2015 19:04 IST
ये 11 दिग्गज हैं सहवाग...- India TV Hindi
ये 11 दिग्गज हैं सहवाग की बैटिंग के कायल

नयी दिल्ली: क्रिकेट के खेल में अगj विवियन रिचर्डस के बाद कोई ऐसा बैट्समैन हुआ है जो बॉलर की बेरहमी से पिटाई करे तो वो है वीरेंद्र सहवाग जिन्होंने मंगलवार को डेढ़ दशक तक क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

दिलचस्प बात ये रही कि सहवाग के खेल के दीवाने वो भी रहे जिनकी उन्होंने जमकर पिटाई लगाई थी यानी बॉलर्स भी उनकी बैटिंग के मुरीद थे।

सहवाग कैसे बल्लेबाज़ थे ये इन क्रिकेटरों के बयान से साफ़ ज़ाहिर होता है।

1- "अगर तूने सिक्स मारने की कोशिश की तो मैं तेरे पिछवाड़े पर रसीद कर दूंगा।"– सचिन तेंदुलकर ने ये बात सहवाग से तब कही थी जब वह मुल्तान में पाकिस्तान के ख़िलाफ 295 रन पर बैटिंग कर रहे थे। और सहवाग ने सिक्स मारकर ही तिहरा शतक पूरा किया और बन गए ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय।

2- "298 रन बनाने के बाद फिर सिक्स मारना सोच के परे है। कोई जीनियस ही ऐसा कर सकता है।"– वक़ार यूनुस

3- "नर्वस 90 में कैसा खेला जाता है ये मुझे सहवाग से सीखना पड़ेगा।"– सचिन तेंदुलकर

4- “विव रिचर्डस को मैंने बैटिंग करते नहीं देखा लेकिन मैं फ़क्र से कह सकता हूं कि मैंने सहवाग को अच्छे से अच्छे बॉलिंग अटैक्स की धज्जियां उड़ाते देखा है।”-धोनी

5- "इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आप कितने अच्छे या अनुभवी हैं, सहवाग आपके परख़चे उड़ा सकता है।"- ब्रेट ली

6- "सहवाग अजूबा है, सहवाग institution है।" – नवजोत सिंह सिद्धू

7- "सहवाग जैसा बल्लेबाज़ कभी आउट ऑफ़ फ़ॉर्म नहीं होता। " –माइकल हुसी

8- "पहले दस ओवर में कोई उतने रन नहीं बना सकता जितने सहवाग बना सकता है। " – राहुल द्रविड़

9- "सहवाग की बैटिंग देखने मीलों जा सकते हैं। "-सौरव गांगुली

10- "सहवाग को मैं हमेशा अपनी टीम में रखूंगा। मैं उसे बैटिंग करना देखना चाहता हूं लेकिन उसे बॉलिंग कभी नहीं करुंगा। "-शैन वार्न

11- "सहवाग जैसे खिलाड़ी लोगों को टेस्ट मैच देखने के लिए स्टेडियम खींचते हैं। " –कपिल देव

ये भी पढ़ें: वीरू का क्रिकेट को अलविदा: जानदार...ज़बरदस्त...ज़िंदाबाद

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement