Saturday, April 27, 2024
Advertisement

राजस्‍थान में कोहरा बना काल, 40 से अधिक वाहन भिड़े, 18 लोग घायल

राजस्थान में सीकर जिले के खाटूश्याम जी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह घने कोहरे के कारण रोडवेज की तीन बसों, चार निजी बसों और करीब 33 चार पहिया वाहनों की भिड़ंत में करीब 18 लोग घायल हो गए।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 03, 2019 13:49 IST
Fog- India TV Hindi
Fog

राजस्थान में सीकर जिले के खाटूश्याम जी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह घने कोहरे के कारण रोडवेज की तीन बसों, चार निजी बसों और करीब 33 चार पहिया वाहनों की भिड़ंत में करीब 18 लोग घायल हो गए। 

खाटूश्याम जी थाने के प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि सीकर—जयपुर राजमार्ग पर पलसाना मोड से मंडा मोड चौहरे के बीच करीब एक से डेढ किलोमीटर के दायरे में रोडवेज बस, निजी बस और करीब 33 कार/जीपों की आपस में टक्कर हो गई। घने कोहरे के कारण हुए इस हादसे में करीब 18 लोग घायल हुए हैं। 

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के सिलसिले में 27 शिकायतें खाटूश्याम जी थाने को और करीब 25 शिकायतें रानोली थाने को मिली हैं। घायलों को तीन एम्बुलेंस से अलग अलग अस्पतालों में भेजा गया। ज्यादातर लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। 

रानोली के थानाधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि घने कोहरे के कारण दृश्यता महज एक-दो फुट थी। ऐसे में सामने कुछ नजर नहीं आने की वजह से हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Jaipur News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement