Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. सैमसंग ने शुरू की भारत में मोबाइल भुगतान सेवा, Samsung Pay से चुटकी में होगा भुगतान

सैमसंग ने शुरू की भारत में मोबाइल भुगतान सेवा, Samsung Pay से चुटकी में होगा भुगतान

सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने अपनी प्रमुख मोबाइल भुगतान सेवा Samsung Pay को भारत में शुरू करने की घोषणा की है। इसे पेटीएम के साथ-साथ यूपीआई से भी जोड़ा है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: March 22, 2017 19:18 IST
सैमसंग ने शुरू की भारत में मोबाइल भुगतान सेवा, Samsung Pay से चुटकी में होगा भुगतान- India TV Paisa
सैमसंग ने शुरू की भारत में मोबाइल भुगतान सेवा, Samsung Pay से चुटकी में होगा भुगतान

मुंबई। सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने अपनी प्रमुख मोबाइल भुगतान सेवा Samsung Pay को भारत में शुरू करने की घोषणा की है। दक्षिण कोरिया की इस प्रमुख कंपनी ने कहा है कि इसके तहत उसके यूजर्स अपने पंजीकृत कार्ड के जरिए आसानी से भुगतान कर सकेंगे। कंपनी ने अपनी सेवा Samsung Pay को पेटीएम के साथ-साथ यूपीआई से भी जोड़ा है।

सैमसंग के अध्यक्ष एच सी होंग ने कहा है कि सैमसंग-पे भारत में डिजिटल भुगतान को पुनर्परिभाषित करेगी और डिजिटल इंडिया में योगदान करेगी। बयान के अनुसार कंपनी स्थानीय जरूरतों के सिहाब से उत्पाद व सेवाएं पेश करने को प्रतिबद्ध है। एनएफसी सपोर्ट के अलावा सैमसंग पे, मैग्नेटिक सिक्योर ट्रांसमिशन (एमएसटी) सपोर्ट के साथ आता है। इसके जरिये उन सभी आउटलेट पर पेमेंट किया जा सकता है, जो कार्ड-स्वैपिंग प्रक्रिया ऑफर करते हैं।

सैमसंग पे भारत में इन स्मार्टफोन पर करेगा काम

सैमसंग पे अभी सभी डिवाइस पर काम नहीं करेगा। जिन डिवाइस में सैमसंग पे काम करेगा, उस लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी नोट 5, सैमसंग गैलेक्सी एस7, सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज, सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज प्‍लस, सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2016) और सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2016) शामिल हैं।

सैमसंग पे के लिए इन बैंकों के साथ साझेदारी

सैमसंग पे ने वीज़ा, मास्टरकार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ साझेदारी की है, जो एक गेटवे की तरह काम करते हैं। सैमसंग ने भारत में अपनी मोबाइल पेमेंट सर्विस के लिए एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीसी बैंक, एसबीआई और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ साझेदारी की है। इन बैंक के सभी कार्ड को सैमसंग पे सपोर्ट करेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement