Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. ATM से 200 रुपए का नोट निकलने में लगेंगे 3 महीने, मशीन को अपडेट करने में लगेगा समय

ATM से 200 रुपए का नोट निकलने में लगेंगे 3 महीने, मशीन को अपडेट करने में लगेगा समय

नोटबंदी के बाद सरकार ने जिस तरह से ATM मशीनों को 500 और 2000 रुपए के नोट देने के लायक बनाया था उसी तरह से 200 रुपए का नया नोट निकालने के लायक भी बनाया जाएगा

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: September 05, 2017 16:49 IST
ATM से 200 रुपए का नोट निकलने में लगेंगे 3 महीने, मशीन को अपडेट करने में लगेगा समय- India TV Paisa
ATM से 200 रुपए का नोट निकलने में लगेंगे 3 महीने, मशीन को अपडेट करने में लगेगा समय

नई दिल्ली। ATM से 200 रुपए का नया नोट निकलने में अभी काफी समय लग सकता है। कहा जा रहा है कि देशभर में ATM मशीनें अभी इस लायक नहीं हुई हैं कि 200 रुपए के नोट की डिलिवरी शुरू कर दे। नोटबंदी के बाद सरकार ने जिस तरह से ATM मशीनों को 500 और 2000 रुपए के नए नोट देने के लायक बनाया था उसी तरह से 200 रुपए का नया नोट निकालने के लायक भी बनाया जाएगा और देशभर में सभी ATM मशीनों को जल्द से जल्द इस लायक बनाने में करीब 3 महीने का समय लग सकता है।

एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नोलॉजी लिमिटेड के चेयरमैन रवि गोयल के मुताबिक रिजर्व बैंक के निर्देश के बाद देशभर में ATM मशीनों में 200 रुपए के मुताबिक बदलाव किए जाएंगे, 200 रुपए के नए नोट का साइज बाकी नोटों से कुछ अलग है ऐसे में मशीन में नए नोट का साइज और दूसरे स्पेसिफिकेशन फीड करने होंगे। उन्होंने बताया कि पूरी तरह से ATM मशीनों को नए नोट निकालने लायक बनाने के लिए 90 दिन का समय लग सकता है। देशभर में करीब 2.25 लाख ATM मशीनें है।

हालांकि कुछएक बैंकों में 200 रुपए के नए नोटों की खेप पहुंच चुकी है और बैंक के काउंटर पर जाकर आप कैश निकलवाते हैं तो आपको 200 रुपए का नया नोट मिल सकता है। रिजर्व बैंक के काउंटर्स पर भी 200 रुपए का नोट हासिल करने की सुविधा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement