Tuesday, April 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. डिजिटल पेमेंट करने पर 10 फीसदी तक कम देना होगा बीमा प्रीमियम, सरकार ने किया ऐलान

डिजिटल पेमेंट करने पर 10 फीसदी तक कम देना होगा बीमा प्रीमियम, सरकार ने किया ऐलान

नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सरकारी जीवन बीमा और जनरल इंश्‍योरेंस का प्रीमियम भुगतान करने वालो को बड़ी राहत दी है।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: December 08, 2016 18:39 IST
New Initiative : डिजिटल पेमेंट करने पर 10 फीसदी तक कम देना होगा बीमा प्रीमियम, सरकार ने किया ऐलान- India TV Paisa
New Initiative : डिजिटल पेमेंट करने पर 10 फीसदी तक कम देना होगा बीमा प्रीमियम, सरकार ने किया ऐलान

नई दिल्‍ली। नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने जीवन बीमा और जनरल इंश्‍योरेंस का प्रीमियम भुगतान करने वालो को बड़ी राहत दी है। वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अगर कोई व्‍यक्ति सरकारी इश्योरेंस कंपनी से जनरल और जीवन बीमा पॉलिसी ऑनलाइन लेता है तो उसे क्रमश: 10 फीसदी और 8 फीसदी की छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें : डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल खरीदने पर मिलेगा 0.75 फीसदी डिस्‍काउंट, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नई घोषणा

कितना होगा अब आपके कार इंश्‍योरेंस का प्रीमियम

  • अगर आप थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस मारुति 800 या वैगन आर जैसी कारों के लिए लेते हैं तो आपको तकरीबन 2,800 रुपए प्रीमियम देना होता है।
  • इसी प्रकार पैकेज पॉलिसी के प्रीमियम रेट भी जनरल इंश्‍योरेंस कंपनियों के अनुसार अलग-अलग होते हैं।
  • अगर हम सिर्फ थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस की बात करें तो अब आप डिजिटल पेमेंट कर 10 फीसदी की बचत कर पाएंगे।
  • छोटी कारों पर थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस प्रीमियम में बचत की या राशि लगभग 280 रुपए सालाना होगी।
  • वित्‍त मंत्री ने यह स्‍पष्‍ट नहीं किया था कि जनरल इंश्‍योरेंस की किन पॉलिसियों पर यह लागू होगा, लेकिन हम यहां सरकारी जनरल इंश्‍योरेंस कंपनियों की सभी पॉलिसियां मान कर चलें तो ग्राहकों को लाभ होगा।
  • यहां बताते चलेंं कि यह छूट सिर्फ यूनाइटेड इंडिया इंश्‍योरेंस, ओरिएंटल इंश्‍योरेंस, न्‍यू इंडिया एश्‍योरेंस और नेशनल इंश्‍योरेंस कंप‍नियों की पॉलिसी के प्रीमियम का पेमेंट डिजिटल तरीके से करने पर मिलेगी।

तस्‍वीरों में देखिए, आखिर पैन कार्ड पर लिखे नंबरों का क्‍या मतलब होता है

PAN Card numbers

2 (4)IndiaTV Paisa

3 (3)IndiaTV Paisa

CaptureIndiaTV Paisa

4 (3)IndiaTV Paisa

5 (3)IndiaTV Paisa

6 (1)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : Big Announcement : 10 दिसंबर के बाद मेट्रो, रेलवे और सरकारी बसों में नहीं चलेंगे 500 रुपए के पुराने नोट

जीवन बीमा प्रीमियम पर भी कर पाएंगे बचत

  • भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रीमियम का डिजिटल तरीके, यानी ऑनलाइन, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से, भुगतान करने पर आपको 8 फीसदी तक की छूट मिलेगी।
  • इसका मतलब हुआ कि अगर आपने LIC की पॉलिसी ली हुई है जिसका प्रीमियम 20,000 रुपए सालाना जाता है और इसका भुगतान आप डिजिटल तरीके से करते हैं तो आप 1,600 रुपए की बचत कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement