Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. BSNL का Reliance Jio से बड़ा ऑफर

BSNL का Reliance Jio से बड़ा ऑफर

बीएसएनएल ने अब डेटावार में किसी से पीछे नहीं रहेगा। कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि वो, नौ सितंबर से ‘बी बी 249’ प्लान पेश करेगी।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: September 03, 2016 9:51 IST
Big Offer: BSNL का Reliance Jio से बड़ा ऑफर, 249 रुपए में मिलेगा 300 जीबी डेटा- India TV Paisa
Big Offer: BSNL का Reliance Jio से बड़ा ऑफर, 249 रुपए में मिलेगा 300 जीबी डेटा

नई दिल्ली सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल भी डेटा वार में कूद गई है। बीएसएनएल के अफसरों की मानें तो उसके प्लान जिओ से सस्ते हैं। बीएसएनएल ने अब डेटावार में किसी से पीछे नहीं रहेगा। कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि वो, नौ सितंबर से ‘बी बी 249’ प्लान पेश करेगी। इस प्लान में ग्राहक बिना डेटा लिमिट की चिंता के जितना चाहे ब्रॉडबैंड डेटा डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें 2 एमबीपीएस की स्पीड होगी।

रिलायंस जियो से सस्ता ऑफर

बीएसएनएल के अफसरों की मानें तो उसके प्लान जिओ से सस्ते हैं। बीएसएनएल ने अब डेटावार में किसी से पीछे नहीं रहेगा। हालांकि जिओ की वॉयस कॉल फ्री घोषणा की काट अभी किसी आपरेटर के पास नहीं है। बीएसएनएल के अडिशनल जीएम मार्केटिंग एके मिश्र के मुताबिक बीएसएनएल शहर से लेकर गांव तक के कस्टमर्स को सेवाएं दे रहा है। डेटावार में बीएसएनएल किसी भी प्रतिस्पर्धा में पीछे नहीं रहेगा।

बीएसएनल का नया प्लान

  • 149 रुपए में 300 एमबी 28 दिनॉ
  • 149 रुपए में 400 एमबी 30 दिन
  • 499 रुपए में 04 जीबी 28 दिन
  • 561 रुपए में 05 जीबी 60 दिन
  • 999 रुपए में 10 जीबी 28 दिन
  • 549 रुपए में 10 जीबी 30 दिन
  • 1499 रुपए में 20 जीबी 28 दिन
  • 1099 रुपए में अनलिमिटेड 30 दिन

    नोट- जिओ के प्लान 499,999 व 1499 में रात दो बजे से सुबह पांच बजे तक डेटा फ्री है।

प्रीपेड प्लान में भी कड़ी टक्कर
बीएसएनएल प्रीपेड प्लान में भी जिओ को टक्कर देने में पीछे नहीं है। अफसरों की मानें तो अगर जिओ 499 रुपये में 30 दिन के अंदर 04 जीबी डेटा देता है तो बीसएनएल महज 156 रुपये में 10 दिन के लिए दो जीबी डेटा दे रहा है। अगर हर 10 दिन में यह वाउचर लोड किया जाए तो उपभोक्ता 468 रुपये में बीएसएनएल उपभोक्ताओं को 06 जीबी डेटा मिल रहा है। वहीं, 1099 रुपये के 30 दिन के वाउचर से महीने भर अनलिमिटेड थ्री जी डेटा मिलता है । अगर वह तीन महीने के लिए 1099 के हिसाब से डेटा रीचार्ज करवाता है तो उसे महज 3297 रुपये में असीमित थ्री जी सुविधा मिलेगी।

ये है नया प्रीपेड प्लान

  • 19 रुपए में 01 दिन, 100 एमबी
  • 17 रुपए में 01 दिन 110 एमबी
  • 149 रुपए में 30 दिन 300 एमबी
  • 109 रुपए में 28 दिन 300 एमबी
  • 499 रुपए में 30 दिन 04 जीबी
  • 156 रुपए में 10 दिन 02 जीबी
  • 999 रुपए में 30 दिन 10 जीबी
  • 549 रुपए में 30 दिन 10 जीबी
  • 4999 रुपए में 90 दिन 75 जीबी
  • 1099 रुपए में 30 दिन अनलिमिटेड

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement