Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Airtel और Vodafone Idea के ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा बोझ, 1 दिसंबर से जानिए कितने बढ़ेंगे रेट

Airtel और Vodafone Idea के ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा बोझ, 1 दिसंबर से जानिए कितने बढ़ेंगे रेट

वोडाफोन आइडिया को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 50,922 करोड़ रुपए का एकीकृत घाटा हुआ है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 19, 2019 16:39 IST
Voda Idea, Bharti Airtel announced hike in mobile phone call and data charges from December - India TV Paisa
Photo:VODA IDEA, BHARTI AIRTEL

Voda Idea, Bharti Airtel announced hike in mobile phone call and data charges from December

नई दिल्‍ली। टेलीकॉम सेक्‍टर में संकट का असर अब आम उपभोक्‍ताओं की जेब पर भी पड़ने वाला है। देश की सबसे बड़ी कंपनियों भारती एयरटेल और वोडाफोन ने एक दिसंबर से अपने मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है। हालांकि दोनों ही कंपनियों ने अभी तक यह नहीं बताया है कि आम लोगों की जेब पर उनके इस फैसले का कितना असर पड़ने जा रहा है।

कड़ी प्रतिस्‍पर्धा और तिमाही घाटे के बोझ तले दबे होने से वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि वह एक दिसंबर से मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाएगी। वहीं एयरटेल ने भी दिसंबर महीने में मोबाइल सेवाओं की दरों में वृद्धि शुरू करने की बात कही है।

वोडाफोन आइडिया को चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में 50,922 करोड़ रुपए का एकीकृत घाटा हुआ है। किसी भारतीय कंपनी का एक तिमाही में यह अब तक का सबसे बड़ा तिमाही घाटा है। भारती एयरटेल ने चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में 23,045 करोड़ रुपए का नुकसान दर्ज किया है।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के मुताबिक, मोबाइल डाटा की कीमत 95 प्रति‍शत घटकर 11.78 रुपए प्रति गीगाबाइट (जीबी) पर आ गई है। वोडाफोन-आइडिया ने कहा कि उसके पास सबसे ज्‍यादा स्‍पेक्‍ट्रम है और अपने नेटवर्क के एकीकरण को तेज करने केंपनी तेजी से अपनी पहुंच और क्षमता दोनों को बढ़ा रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement