Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Gmail का ऑफलाइन फीचर है जबर्दस्‍त, बिना इंटरनेट के भी यूज कर पाएंगेे ईमेल

Gmail का ऑफलाइन फीचर है जबर्दस्‍त, बिना इंटरनेट के भी यूज कर पाएंगेे ईमेल

हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के भी ऑफलाइन मोड में जीमेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

Sachin Chaturvedi Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: July 14, 2018 16:32 IST
Gmail- India TV Paisa

Gmail

नई दिल्‍ली। गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल न सिर्फ दुनिया में सबसे बड़ी है बल्कि यह सबसे भरोसेमंद भी है। प्रत्‍येक एंड्रॉयड यूजर के पास अपना पर्सनल जीमेल अकाउंट तो है ही साथ ही आईफोन यूजर भी सबसे अधिक जीमेल का भी उपयोग करते हैं। यही कारण है कि जीमेल हर किसी के दैनिक जीवन का हिस्‍सा बन गया है। लेकिन समस्‍या यही है कि आपको जीमेल का उपयोग करने के लिए इंटरनेट का इस्‍तेमाल करना जरूरी है। कई बार इंटरनेट न होने के चलते आपके कई जरूरी काम अटक सकते हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के भी ऑफलाइन मोड में जीमेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में यह फीचर जारी किया है।

अब आप जीमेल के ऑफलाइन मोड को यूज कर बिना इंटरनेट भी अपने ईमेल रीड कर सकते हैं, उन्‍हें डिलीट कर सकते हैं या फिर उन्‍हें लेबल कर सकते हैं। इसके अलावा आप ईमेल के रिप्लाय भी कर सकते हैं। इसमें आप अपना पूरा मैसेज या मेल टाइप कर सेंड बटन पर क्लिक करेंगे। जैसे ही आपका मेल इंटरनेट से कनेक्‍ट होगा मेल अपने आप ही चला जाएगा। वहीं ऑफलाइन मोड में यदि किसी ईमेल में आपने बदलाव किया है तो वो भी इंटरनेट से जुड़ते ही आपको नजर आने लगेगा।

आइए जानते हैं कि आप जीमेल के इस फभ्‍चर का इस्‍तेमाल कैसे कर सकतेहै। इसके सबसे जरूरी है कि आप क्रोम एक्सटेंशन को डाउनलोड करें। आपको बता दें कि इस ऑफलाइन मोड का प्रयोग आप लैपटॉप पर क्रोम ब्राउजर पर ही कर सकते हैं। अगर आप जीमेल के नए फॉरमेट का प्रयोग करना चाहते हैं तो इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।

इसके लिए आप सबसे पहले अपना जीमेल अकाउंट लॉग-इन करें। इसके बाद आपको दाहिनी ओर मौजूद गियर आइकन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद जहां आपको सैटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें। वहां आपको एक ऑफलाइन का ऑप्शन नजर आएगा। आप इस विकल्‍प पर क्लिक करें। इसपर क्लिक करने के बाद एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर लिखा होगा इनेबल ऑफलाइन मेल। इस पर क्लिक करके आप इसे एनेबल कर सकते हैं।

इसे एनेबल करने के बाद नीचे पेज नजर आएगा। जिसमें आपको अपनी स्टोरेज की जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही नीचे डाउनलोड अटैचमेंट्स का विकल्‍प दिया गया होगा। जिसमें आप जितने दिनों के चाहें उनते ईमेल को स्टोर कर सकते हैं। आपको उसे सेलेक्ट करना होगा।

अब आपको सिक्योरिटी ऑप्शन में दो मुख्य ऑप्शंस मिलेंग। पहला है कीम ऑफलाइन डेटा ऑन माई ककंप्‍यूटर। इससे जीमेल से साइन साउट करने के बाद भी कैशे ईमेल आपके डिवाइस में सेव हो जाएंगे। जिसे डिवाइस में से डिलीट करने के लिए आपको ऑफलाइन मोड को डिस्एबल करके सेव चेंजेस करना होगा। यदि आप ऑफिस या किसी पब्लिक प्‍लेस जीमेल का प्रयोग कर रहे हैं तो इस ऑप्‍शन का प्रयोग न करें। वहीं यदि आप रिमूव ऑफलाइन डेटा फ्रॉम माइ कंप्‍यूटर को चुनते हैं तो ईमेल आपके डिवाइस में सेव नहीं होंगे। इसके बाद सेव चेंजेस पर क्लिक करना होगा और वो ऑप्शंस सेव हो जाएंगे। जीमेल के ऑफलाइन मोड को शुरू करने के बाद अगर इंटरनेट कनेक्शन नहीं भी होगा तब भी आप जीमेल का प्रयोग कर पाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement