Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. इन 5 कारणों से नहीं मिलती Smartphone पर अच्छी इन्टरनेट स्पीड

इन 5 कारणों से नहीं मिलती Smartphone पर अच्छी इन्टरनेट स्पीड

मोबाइल फोन (Smartphone) में अच्छा इन्टरनेट क्नेक्शन होने के बावजूद आपने अक्सर कई लोगों को इन्टरनेट स्पीड की शिकायत करते सुना होगा।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: November 16, 2016 14:31 IST
इन 5 कारणों से Smartphone पर नहीं मिलती अच्छी इन्टरनेट स्पीड, ऐसे बढ़ाएं- India TV Paisa
इन 5 कारणों से Smartphone पर नहीं मिलती अच्छी इन्टरनेट स्पीड, ऐसे बढ़ाएं

नई दिल्ली। मोबाइल में अच्छा इन्टरनेट क्नेक्शन होने के बावजूद आपने अक्सर कई लोगों को इन्टरनेट स्पीड की शिकायत करते सुना होगा। हालांकि अक्सर फोन में इन्टरनेट धीमा होनी की वजह मोबाइल यूजर्स की ही गलती होती है। इसलिए हम आपको वहीं, छोटी गलतियां और उनके उपाए बताने जा रहे है।

 गलती नंबर-1: हमेशा फोन को ऑन रखना

ऐसे करें दूर: फोन का लगातार इस्तेमाल करने से स्पीड कम हो जाती है।

  • फोन को स्विचऑफ करके ऑन करने से नेट की स्पीड अपने आप बूस्ट हो जाती है।

गलती नंबर-2: स्पीड बढ़ाने वाली ऐप का यूज न करना

ऐसे करें दूर: अगर आप अपनी एंड्रॉइड डिवाइस की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं, तो इंटरनेट बूस्टर, ऑप्टिमाइजर, फास्ट इंटरनेट जैसे ऐप का यूज करना चाहिए।

  • इससे स्पीड पर बड़ा फर्क पड़ता है।

गलती नंबर-3 मेमोरी क्लीन नहीं करना

ऐसे करें दूर: अपने फोन से कई चीजों को डिलीट करने के बाद भी कैशे मेमोरी को .3डिलीट करना भूल ही जाते हैं।

  • इसे भी डिलीट करें।
  • इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर ऐप मैनेजर में जाना होगा और हर ऐप की कैशे फाइल्‍स को डिलीट करना होगा।
  • इससे फोन में इंटरनेट की स्‍पीड बूस्‍ट हो जाएगी।

गलती-4 ज्यादा ऐप इन्स्टॉल करना

ऐसे करें दूर: बेकार की ऐप्स को हटा दें, खासकर उन्‍हें जिनका इस्‍तेमाल आपने कभी नहीं किया गया हो।

  • अगर फोन में फालतू की ऐप रखेंगे तो वो सिर्फ फोन की मेमोरी को कन्‍ज्‍यूम करेंगे और डाटा ही खर्च होगा।
  • ऐसे में आपके इंटरनेट की स्‍पीड भी स्‍लो हो जाएगी।

गलती-5 नेटवर्क सेटिंग सही नहीं रखना

ऐसे करें दूर:  मोबाइल की सेटिंग में जाकर मोबाइल नेटवर्स सेंटिंग में जाए।

  • यहां चेक करें कि आपने WCDMA , GSM or CDMA जैसे नेटवर्क कनेक्शन में से सही सिलेक्ट किया है या नहीं।
  • कुछ फोन में ऑटोमेटिकली नेटवर्क ढूंढने का ऑप्शन भी होता है।
  • 4G हैंडसेट के लिए 4G LTE ऑन रहना जरूरी है। वहीं 3G के लिए WCDMA सही होता है।

तस्वीरों में देखिए कैसे करें Gmail पर आईडी ब्लॉक

how to block Gmail ID

Untitled-1 (25)IndiaTV Paisa

Capture2 (9)IndiaTV Paisa

Capture3 (10)IndiaTV Paisa

capture4IndiaTV Paisa

Disclaimer: Note that Indiatvpaisa is not responsible for the damage caused due to these tricks as these are subject to the user’s risk.

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement