Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. पार्ट टाइम काम कर कीजिए 2 हजार रुपए प्रति घंटे तक की कमाई, ये हैं 6 बेस्ट ऑप्शंस

पार्ट टाइम काम कर कीजिए 2 हजार रुपए प्रति घंटे तक की कमाई, ये हैं 6 बेस्ट ऑप्शंस

पार्ट टाइम में हर घंटे 2000 रुपए तक की कमाई के लिए ऐसी ही कई जॉब के ऑप्शन उपलब्ध है जिनके जरिए आप अपने शौक को बरकरार रख अच्छी कमाई भी कर सकते है।

Manish Mishra Edited by: Manish Mishra
Updated on: February 19, 2018 20:35 IST
Make Money: पार्ट टाइम काम कर कीजिए 2 हजार रुपए प्रति घंटे तक की कमाई, ये हैं 6 बेस्ट ऑप्शंस- India TV Paisa
Make Money: पार्ट टाइम काम कर कीजिए 2 हजार रुपए प्रति घंटे तक की कमाई, ये हैं 6 बेस्ट ऑप्शंस

Story Highlights

  • आप घर बैठे पार्ट काम करकें 2000 रुपए प्रति घंटा तक कमा सकते हैं। 
  • नौकरी के बाद बचे हुए समय में आपकों करना होगा कुछ घंटे काम
  • इसके लिए बस आपके पास ऑनलाइन काम करने की स्किल होनी जरूरी है।
  • स्टोरी में दिए गए हैं ऐसे ही 6 बेस्ट ऑप्शंस
नई दिल्ली। पार्ट टाइम नौकरी कौन नहीं करना चाहता। बस शर्त यही रहती है कि कमाई अच्छी हो। कुछ ऐसी ही जॉब के ऑप्शन उपलब्ध है जिनके जरिए आप अपने शौक को बरकरार रख अच्छी कमाई भी कर सकते है।  नौकरी के बाद बचे हुए समय में आप महज कुछ घंटे काम करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। इसके लिए बस आपके पास ऑनलाइन काम करने की स्किल होनी जरूरी है। हम आपको ऐसे ही 5 बेस्‍ट पार्ट टाइम जॉब के बारे में बता रहे हैं। जिनके जरिए हर घंटे हो सकती है 2000 रुपए तक कमाई…….

ऑप्शन नंबर-1: सोशल मीडिया असिस्‍टेंट

  •  होना चाहिए ये स्किल: इस जॉब में आपको इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के चैनल्स जैसे फेसबुक,  ट्विटर, लिंक्डइन, यूट्यूब इत्‍यादि का यूज करना आता हो।
  • क्या करना होगा: इसमें आपको किसी कंपनी, संस्था, वेबसाइट, न्यूज पेपर के कंटेंट और इन्फॉर्मेशन को इंटरनेट के विभिन्न चैनल्स पर कम्यूनिकेट करना आना चाहिए।
  • कमाई: इस पार्ट टाइम जॉब में आप हर घंटे 1400 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। इसमे जॉब में काम के हिसाब से पैसा मिलता है।

ऑप्शन नंबर-2: सॉफ्टवेयर डेवलपर

  • होना चाहिए ये स्किल: इस जॉब के लिए आपको सॉफ्टवेयर फील्ड की जरूरी प्रोग्रामिंग आनी चाहिए। दरअसल आजकल सॉफ्टवेयर डेवलपर की मार्केट में पार्ट टाइम और प्रोजेक्‍ट बेस काम की बहुत अधिक मांग है।
  •  क्या करना होगा: इस जॉब में आपको सॉफ्टवेयर डेवलप करना, नए ऐप तैयार करनेे और नई वेबसाइट डेवलप करने जैसे काम करने होंगे।
  • कमाई: इस पार्ट टाइम जॉब में आप 1500 से 2000 रुपए प्रति घंटे तक कमा सकते हैं।

ऑप्शन नंबर-3: फ्रीलान्स फोटोग्राफर

  •  होना चाहिए ये स्किल: इस जॉब में आपको फोटोग्राफी, फोटोशॉप और ग्राफिक डिजाइनिंग में स्किल्ड व इंटरनेट टूल का उपयोग करना आता हो।
  •  क्या करना होगा: इसमें आपको कंपनियों, संस्थाओं, न्यूज पेपर, मैगजीन, वेबसाइट या किसी व्यक्ति विशेष के लिए फोटोग्रॉफी करनी होगी। इसके अलावा फोटो-वीडियो तैयार करने होंगे।
  • कमाई: इस पार्ट टाइम जॉब के लिए काम करके आप प्रति घंटे 1400 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। इस जॉब में काम के हिसाब से पैसा मिलता है।

ऑप्शन नंबर-4: कॉपी एडिटर और राइटर

  • होना चाहिए ये स्किल: इस जॉब के लिए कॉपी एडिटिंग और राइटिंग में कुशल होना जरूरी है। इसके अलावा स्टाइल गाइड के साथ काम करना भी आना चाहिए।
  • क्या करना होगा: इसमें आपको कंटेंट या कॉपी एडिटर के तौर पर ग्रामर एवं स्पेलिंग को ठीक करना और कंटेंट को एडिट करना होगा।
  • कमाई: इस पार्ट टाइम जॉब में आप 1100 रुपए प्रति घंटे तक कमा सकते हैं। इसमें शब्दों और पेज के हिसाब से पारिश्रमिक मिलता है।

ऑप्शन नंबर-5: टेम्पररी ट्रांसक्रिप्ट प्रोसेसर

  • होना चाहिए ये स्किल: इसके लिए कंप्‍यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए, ताकि डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम आप कर सकें।
  • क्या करना होगा: डाटा कलेक्शन करना और इसे सिस्टमैटिक बनाने का काम करना होगा। असाइनमेंट में टाइम, स्पीड और एक्युरेसी का भी खयाल रखना होगा।
  • कमाई: इस पार्ट टाइम जॉब में आप 1000 रुपए प्रति घंटे तक की कमाई कर सकते हैं।

ऑप्शन नंबर-6: ऑनलाइन रिसर्चर

  • होना चाहिए ये स्किल: इस जॉब में आपको संबंधित बिजनेस का जनरल नॉलेज, रिसर्च स्किल और क्वालिटी कंटेंट तैयार करना आना चाहिए।
  • क्या करना होगा: इसमें आपको ऑनलाइन रिसर्चर को संबंधित बिजनेस से जुड़े सवालों के हाई क्वालिटी के जवाब और उनको एक्सप्लेन करना आना चाहिए।
  • कमाई: इस पार्ट टाइम जॉब में आप हर घंटे 1400 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। इस जॉब में प्रोजेक्ट के आधार पर पैसा मिलता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement